Moradabad News: दबंग स्कूल संचालक ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही दीवार को तोड़ा
Moradabad News: कांठ रोड स्थित एक दबंग स्कूल संचालक ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम का पुलिस बल के सामने वो हाल किया, कि मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।;
Moradabad News: कांठ रोड स्थित एक दबंग स्कूल संचालक ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम का पुलिस बल के सामने वो हाल किया, कि मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। दबंग स्कूल संचालक ने अपने पड़ोसी एक अन्य दबंग के साथ मिलकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा बनाई जा रही दीवार को लाते मार मार कर तोड़ दिया और जमकर हंगामा काटा।
दीवार लगभग पूरी बन चुकी थी। तभी अचानक यह स्कूल संचालक अचानक दूसरे दबंग वह कुछ महिलाओं के साथ मौके पर प्रकट हुआ और महिलाओं को आगे करके हंगामा काटने लगा। दरअसल इस स्कूल संचालक ने अपने पड़ोसी दबंग के साथ मिलकर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित मधुबनी कॉलोनी में अवैध रूप से दरवाजे खोल रखे हैं। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि यह दोनों दबंग अपने हाव-भाव और हरकतों से कॉलोनी वासियों को डराते धमकाते हैं।
स्कूल संचालक का मुख्य दरवाजा कांठ रोड पर व इसके पड़ोसी दूसरे दबंग का मुख्य दरवाजा भांतु कॉलोनी की ओर जाने वाली रोड पर है। दबंग पड़ोसी ने अपने मुख्य दरवाजे पर पांच दुकान अवैध रूप से बनवाकर किराए पर उठा रखी हैं। और कॉलोनी की ओर के रास्ते को अवैध रूप से प्रयोग करता है। दोनों दबंग के यहां तमाम अपराधिक किस्म के लोगों का आना-जाना रहता है जिससे कॉलोनी वासी भयभीत एवं परेशान रहते हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब वह सभी संबंधित विभागों में शिकायतें कर हार गए। तो उन्होंने उक्त दोनों अवैध रास्तों को बंद करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
हाईकोर्ट ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दोनों पक्षों को सुन एक्शन लेकर एक माह के अंदर हाइकोर्ट को अवगत कराने के लिए कहा। प्राधिकरण में दोनों पक्षों को सुनकर एवं स्थलीय निरीक्षण कर पाया कि दोनों रास्ते अवैध रूप से कॉलोनी में खोले गए हैं लिहाजा उन्होंने दोनों अवैध रास्तों को खोलने वाले स्कूल संचालक एवं उनके पड़ोसी को एक माह के अंदर उक्त रास्ते को बंद करने के लिए कहा। अन्यथा एक माह के बाद प्राधिकरण द्वारा स्वयं रास्ता बंद करने के आदेश दोनों पक्षों को नोटिस देकर तामील कराए गए।
दोनों दबंगों द्वारा उक्त आदेश को हवा में उड़ा दिया गया जिस पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम को दोनों अवैध रास्ते को बंद करने के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंची और उन रास्तों को बंद कराना शुरू कर दिया। दोनों अवैध रास्ते को दीवार बनकर लगभग पूरा कर ही दिया गया था, कि तभी अचानक दबंग स्कूल संचालक अपने पड़ोसी दूसरे दबंग के साथ मौके पर कुछ महिलाओं के साथ आ गया और पुलिस बल के सामने प्राधिकरण द्वारा बनाई गई दीवार को लाते मार मार कर तोड़ डाला।
दीवार बना रहे राज मिस्त्री को खुलेआम कामना करने की धमकी दी। किंतु आश्चर्य के बाद यह थी कि मौके पर पुलिस बल एवं मौजूद महिला पुलिस बल द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लिया गया और प्राधिकरण के अधिकारी मुंह छुपाते घूमते रहे। काफी देर पश्चात मौके पर एसीएम टू अजय मिश्रा पहुंचे और उन्होंने दोनों दबंगों की फटकार लगाते हुए स्वामी अपना अंदर से रास्ता मुख्य दरवाजे से करने के लिए मंगलवार का समय दिया और चेतावनी दी कि बुधवार 19 फरवरी को प्राधिकरण द्वारा इस दीवार को बनवाया जाएगा।
इस पूरी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दोनों दबंग की करतूत खुलेआम देखी जा रही है। इस पूरे प्रकरण मे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि दबंगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और दीवार को तोड़े जाने के कृत्य के चलते आरोपियों खिलाफ मुकदमा कायम कराया जाएगा। 19 फरवरी को दीवार कराई जाएगी।