मथुरा कांड: SC में PIL से हरकत में सपा सरकार, राजनाथ से मांगा इस्तीफा

Update:2016-06-06 20:37 IST

लखनऊ: जवाहर बाग कांड की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल (PIL) दाखिल की गई है। ​इसके बाद सपा सरकार हरकत में आ गई और आनन-फानन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस्तीफे की मांग की।

पीआईएल करने वाले लोग बीजेपी के हैं

-अंबिका चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका लाशों पर राजनीति करने का पुराना चरित्र है।

-सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल करने वाले दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय हैं।

-यह लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें ... नरेंद्र मोदी से नाराज हैं बाबा रामदेव, टीम अखिलेश यादव में हुए शामिल

गृह विभाग को रही होगी नक्सलियों की सूचना

-समाजवादी पार्टी के विधानपरिषद सदस्य अंबिका चौधरी ने सपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जवाहर बाग में चार प्रदेशों से नक्सली आए।

-इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उड़ीसा राज्य शामिल हैं।

-इसकी सूचना केंद्र के गृह विभाग को रही होगी।

-चौधरी ने राजनाथ सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वह अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस्तीफा दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... ओवैसी का एलान- आगरा की सभी सीटों से लड़ेंगे चुनाव, SP-BSP की उड़ेगी नींद

गृह मंत्री के परिजन कर रहे बिसाहड़ा में अशांति फैलाने की कोशिश

-अंबिका चौधरी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिजन बिसाहड़ा में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

-शांति व्यवस्था ध्वस्त करने की साजिश रची जा रही है।

-बीजेपी के नेताओं को आत्मावलोकन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें ... मथुरा कांड की भेंट चढ़े DM-SSP, CM अखिलेश ने किया दोनों का ट्रांसफर

गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट

-अंबिका चौधरी ने कहा कि गृह मंत्रालय को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजी गई है।

-सरकार ने मथुरा के जवाहरबाग में कार्रवाई में एहतियात बरती थी।

-उस पर राजनीति कर बीजेपी ने दुखद काम किया है।

-हरियाणा में फरवरी महीने में जो भी हुआ, उसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं।

-फंडिंग करने वाले गुप्ता और ​उमाकांत तिवारी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

-सरकार साजिश के तह में जाने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी जांच से पीछे नहीं हटना चाहती है।

-असल अपराधियों को बेनकाब करेंगे।

Tags:    

Similar News