इस कांग्रेस नेता का निधन, शोक में डूबी पूरी पार्टी

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान का सुभारती मेडिकल कॉलेज में 23 जून की रात्रि में इंतकाल हो गया, कल सुबह इनकी तबीयत खराब होने पर इनको भर्ती कराया गया था, इनको खाँसी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।;

Update:2020-06-24 19:00 IST

मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान का सुभारती मेडिकल कॉलेज में 23 जून की रात्रि में इंतकाल हो गया, कल सुबह इनकी तबीयत खराब होने पर इनको भर्ती कराया गया था, इनको खाँसी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी देते हुए कांग्रेस के सानिया प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया की इनके परिवार में दो पुत्र व एक पुत्री हैं, इनके बढ़े बेटे महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे हैं, तथा वर्तमान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोर्डिनेटर हैं।

आफाक खान के हेमवती नंदन बहुगुणा व मोहसिना किदवई से पारिवारिक रिश्ते थे। इनके इंतकाल पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन उत्तर प्रदेश शाहनवाज आलम और पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने अपना शोक सन्देश भेज कर अपनी सवेदना व्यक्त की है।

चीनी जंग को तैैयार: सैनिको ने शुरू की तैयारी, एशिया के सबसे बड़े बेस-कैंप में प्रशिक्षण

इन लोगों ने शोक व्यक्त किया

उनके इंतकाल पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद,पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, विनोद मोघा,प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, यूसुफ कुरैशी अशोक भारती नसीम कुरैशी, अनिरुद्ध त्यागी,आदित्य शर्मा,सतीश शर्मा, डॉ प्रदीप अरोड़ा,हेमचन्द ठेकेदार, अब्दुल वाहिद, रोहित राणा, संजय कटारिया गोलू भाई अनिल शर्मा आसाराम सलीम पठान आदि ने उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त किया।

रिपोर्टर -सुशील कुमार, मेरठ

राशन कार्ड को लेकर हुई बहस, युवक ने आपूर्ति लिपिक को सरेआम पीटा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News