Meerut News: भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी क्षेत्र की समीक्षा, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कसे पार्टी नेताओं के पेच
Meerut News: क्षेत्रीय कार्यालय हनुमंत सिटी बागपत रोड पर संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कियाl;
Meerut News (Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र की एक बैठक में संगठन के द्वारा चलाए जा रहे 7 अभियानों की समीक्षा की गई, सहकारिता चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई l क्षेत्रीय कार्यालय हनुमंत सिटी बागपत रोड पर संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कियाl भाजपा के स्थानीय प्रवक्ता के अनुसार बैठक में संगठन के द्वारा मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे संगठन के अभियानों की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सहकारिता चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई l
प्रवक्ता के अनुसार बैठक में बताया गया कि संगठन का बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला पश्चिम क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में संपन्न हो गई है विधानसभा स्तर पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला होली से पहले संपन्न हो जाएगी. सहकारिता चुनाव को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा सहकारिता का आरक्षण तय कर दिया गया है. आरक्षण के अनुसार चुनाव का कार्य शुरू कर दे सहकारिता की नीतियों को हम गांव -गरीब तक पहुंचा रहे हैं इससे हम गांव गरीब किसान की सेवा कर रहे हैं पूर्व की सरकारों में इसे व्यक्तिगत कोष माना जाता था l
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हो जाना चाहिए और पूरी मेहनत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटे। क्योंकि वक्त ज्यादा नहीं है। उन्होंने आह्वान किया है कि प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। बेनीवाल ने कहा कि पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है, देश को सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। बैठक में सर्व श्री क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, हरीश ठाकुर, अनूप बाल्मीकि आशीष वत्स, विजेंद्र अग्रवाल विजय शुक्ला इत्यादि पदाधिकारी थे।