Meerut News: मेरठ में पर्यटन के लिए 234 लाख की सौगात, जयवीर सिंह ने कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
Meerut News: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पहुंचकर कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Meerut News: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पहुंचकर कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा बनवाए जा रहे आर्ट गैलरी भवन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री ने गांव भमौरी में शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले संग्रहालय एवं शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास किया।
मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि मेरठ मंडल के लिए पर्यटन विभाग द्वारा करीब 234 लाख रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। भमौरी शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण एवं संग्रहालय निर्माण पर पर्यटन विभाग द्वारा 2 करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि धन सिंह कोतवाल आर्ट गैलरी के निर्माण पर पर्यटन विभाग द्वारा करीब 99 लाख रुपये की परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मेरठ महोत्सव में वैकल्पिक ऊर्जा पर संगोष्ठी
पुलिस लाइन्स मेरठ के निकट विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में शाम को वैकल्पिक ऊर्जा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से यूपीनेडा में सूचीबद्ध सभी विक्रेतागण एवं जैव ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने वाली फर्म मेसर्स बुलंद बायो एनर्जी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ ने उपस्थित सभी लोगों से प्रधानमंत्री सूर्य घर निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाकर सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील की।