Meerut News: 30 परिवारों की हिंदू धर्म में वापसी, पुलिस ने जानकारी से किया इंकार

Meerut News: भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने बताया कि मामले में पुलिस ने बीजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पादरी बीजू मैथ्यू पर लोगों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-13 19:50 IST

Meerut News (newstrack)

Meerut News: मेरठ के टीपी नगर में रोहटा रोड गोलाबढ़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में हिंदू संगठन और दिल्ली की संस्था अग्नि समाज के सदस्यों ने 30 ईसाई परिवारों के करीब 150 लोगों को वापस हिंदू धर्म में शामिल कराया। हवन के साथ जय श्री राम के नारे लगाए गए और प्रसाद बांटा गया। घटना का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि टीपी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है। इस संवाददाता से बातचीत में थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कुछ नहीं आया है।

वहीं सनातन वैदिक संस्था अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले पता चला कि कंकरखेड़ा के विकास एन्क्लेव में धर्म परिवर्तन कराया गया है। रविवार को संस्था के लोग गोलाबढ़ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने धर्म परिवर्तन कर चुके 30 परिवारों से बात की। इसके बाद इन परिवारों के करीब 150 सदस्यों को वैदिक पूजा-अर्चना के साथ वापस हिंदू धर्म में शामिल कराया गया। हवन में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने बताया कि मामले में पुलिस ने बीजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पादरी बीजू मैथ्यू पर लोगों को बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। उसने लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी के धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुष्यंत रोहटा और अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर ने कहा कि धर्म परिवर्तन कराकर सनातन संस्कृति को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है। जिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है, उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाया जाएगा। हर रविवार को मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अलग-अलग शहरों में हवन कर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News