Meerut : सोना लेकर हुए थे फरार, तीन गिरफ्तार, सोना और कैश बरामद
Meerut Crime News : सोना कारोबारी का 1600 ग्राम सोना, 2 लाख कैश लेकर फरार होने वाले तीन कारीगरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Meerut Crime News : सोना कारोबारी का 1600 ग्राम सोना, 2 लाख कैश लेकर फरार होने वाले तीन कारीगरों को पुलिस ने शनिवार (20 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1600 ग्राम सोना और 2 लाख कैश भी बरामद किए हैं।
आपको बता दें कि, 15 जनवरी को मेरठ में सदर सराफा बाजार से आभूषण बनाने वाले कारीगर दो सराफा कारोबारियों का 1.05 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गए थे। सराफा कारोबारियों ने कारीगर पिता-पुत्र और उनके दो कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी थी।
SSP सजवान ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि, उक्त घटना के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी मनोज कुमार की तहरीर पर मु0अ0स0 16/2024 धारा 409/120 बी भादवि व मु0अ0सं0 17/2024 धारा 409/120 बी भादवि बनाम महबूब पुत्र शेख सुल्तान नि0 गोवाटी थाना हरिपालपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल, राजा दत्त पुत्र तपन दत्त निवासी हरिपुर थाना दतपुरा जिला हुगली पश्चिम बंगाल, अरविन्द पुत्र अजीत बाबुलदास निवासी गोवाटी थाना हरिपालपुर जिला हुगली पंश्चिम बंगाल और अमीन पुत्र महबूब निवासी उपरोक्त थाना सदर बाजार पर पंजीकृत किया गया ।
ये हुए गिरफ्तार
एसएसपी के अनुसार, उक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सदर बाजार व सर्विलांस टीम तथा एसओजी मेरठ की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महबूब पुत्र शेख सुल्तान नि0 गोवाटी थाना हरिपालपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल, राजा दत्त पुत्र तपन दत्त निवासी हरिपुर थाना दतपुरा जिला हुगली पश्चिम बंगाल और अरविंद पुत्र अजीत बाबुलदास निवासी गोवाटी थाना हरिपालपुर जिला हुगली पंश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तों के पास से करीब 1600 ग्राम सोने के आभूषण व सोने के आभूषण ब्रिकी के 2 लाख रुपए नकद बरामद किये हैं। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोगों में धारा- 411 भादवि की वृद्धि कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।