Meerut News: किसान दिवस में छाया रहा गन्ना भुगतान का मुद्दा, भाकियू ने दी अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
Meerut News: किसान दिवस में बुधवार को गन्ना भुगतान न होने का मुद्दा छाया रहा। आक्रोशित किसानों ने चीनी मिलों पर बकाया भुगतान को लेकर कार्रवाई की मांग की।;
Meerut News: किसान दिवस में बुधवार को गन्ना भुगतान न होने का मुद्दा छाया रहा। आक्रोशित किसानों ने चीनी मिलों पर बकाया भुगतान को लेकर कार्रवाई की मांग की। ब्याज समेत भुगतान न कराने को कहा। उन्होंने ऊर्जा निगम अधिकारियों पर गांवों में छापेमारी के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
उठाई गई तमाम समस्याएं
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसानों की प्रमुख समस्याओ को पुरजोर तरीके से उठाया गया। बैठक में मुख्य रुप से गन्ना भुगतान, किनोनी मिल के दवाई, आदि के कटे नियम विरुद्ध पैसे , बिजली मीटर आदि प्रमुख समस्याओं को उठाया गया। भाकियू द्वारा समस्याओं का निस्तारण न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की भी चेतावनी दी गई।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई किसान दिवस की बैठक में उपस्थित कृषकों एवं कृषक प्रतिनिधियों द्वारा किनौनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न किये जाने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने, सहकारी समितियों का ऑडिट कराने, ग्राम भूपगढी, सतवाई, ढ़िढाला आदि नालों की सफाई कराने, टिकरी मार्ग की मरम्मत कराने, नंगलाताशी डिवाईडर रोड का निर्माण कराने, विद्युत विभाग द्वारा कृषकों के उच्चीकृत किये गये विद्युत भार सही कराने आदि समस्यायें जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी गयी। कृषकों द्वारा समस्याओं से सम्बन्धित कुल 61 आवेदन पत्र किसान दिवस में प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने योजनाओं की दी जानकारी
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों के भूलेख आदि समस्याओं के समाधान हेतु शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ होना है जिसमें कृषि, राजस्व, एवं अन्य सम्बद्ध विभागों के कर्मियों द्वारा गाँव में कैम्प लगाकर कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषकों द्वारा प्रस्तुत की गयी समस्त समस्याओं ससमय निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र कुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डा0 दुष्यंत कुमार, अधि0अभि0 विद्युत, अधि0अभि0 लोक निर्माण विभाग आदि के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, किसान प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह, विनोद करनावल, सत्यवीर जंगेठी,नवाब अहलावत, सुनील जटपुरा आदि उपस्थित रहे।