Meerut News: भुगतान, गन्ना मूल्य, स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर भाकियू ने आंदोलन के लिए फिर कसी कमर
Meerut News: भाकियू नेताओं ने कहा कि किसानों की मांगों के निस्तारण को लेकर हुंकार भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग सरकार के कानों तक पहुंचानी है।;
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य, स्मार्ट मीटर, नलकूप मीटर , जर्जर तार आदि किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी में है। भाकियू मेरठ इकाई के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में परतापुर में हुई आज हुई मासिक बैठक में गत 9 अगस्त में भाकियू द्वारा प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में निस्तारित न हुई समस्याओं पर चर्चा की गई।
भाकियू नेताओं ने कहा कि किसानों की मांगों के निस्तारण को लेकर हुंकार भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग सरकार के कानों तक पहुंचानी है। लागत को देखते हुए गन्ने के दाम घोषित होने चाहिए। जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में आंदोलन के लिए रणनीति भी बनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ग्रामीणों और किसानों का संबोधित करते हुए कहा की संगठन मेरठ इकाई को किसान समस्याओं को लेकर हर तरीके से संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में किसानों से जुड़ी समस्याओं जिनमें प्रमुख रुप से गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य, स्मार्ट मीटर, नलकूप मीटर , जर्जर तार आदि समस्याएँ शामिल रही। भाकियू नेता ने कहा कि संगठन किसानों के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने देगा, इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। भाकियू किसानों की लड़ाई हमेशा से लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी।
भाकियू प्रवक्ता ने बताया कि परतापुर क्षेत्र में आज संगठन सदस्यता विस्तार अभियान ङी चलाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भाकियू के सदस्य बने। इस दौरान भाकियू नेताओं ने ग्रामीणों को सदस्यता दिलाते हुए एकजुट होकर आगामी संघर्ष के लिए एकजुट होने का आव्हान किया और हाथ उठाकर सभी ने संघर्ष करने का समर्थन किया। इस दौरान सनी प्रधान , हर्ष चाहल, बबलू सिसौला, मोनू टिकरी, प्रमोद गुन, पवन , नरेंद्र, सुरेंद्र, सुखपाल, हरेंद्र,वीरेंद्र, कुशलपाल, सहेंद्र, हरीश, रवीश, सुशील आदि मौजूद रहे।