Meerut News: सगा भाई निकला सुनीता का हत्यारा, स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा

Meerut News: इंदिरानगर में हुए सुनीता मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। खुलासे के अनुसार सुनीता मिश्रा की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसी के छोटे भाई उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने की थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-06-27 22:32 IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photo- Newstrack 

Meerut News: शहर के ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में हुए सुनीता मिश्रा हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। खुलासे के अनुसार सुनीता मिश्रा की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसी के छोटे भाई उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने की थी। हत्या के बाद उपेंद्र कुमार मिश्रा घर में रखे लाखों रुपये और जेवरात लूट कर फरार हो गया था। मेरठ नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मैं सेना में नौकरी करता था। नौकरी छोडने के बाद बसंतकुंज में प्राईवेट नौकरी करता था। मेरा मेरठ में अपनी बड़ी बहन सुनीता मिश्रा के घर में आना जाना था। मेरी भांजी ने मोहल्ले के विकास नाम के लड़के से प्रेम-विवाह कर लिया था। इस बात को लेकर मेरी बहन मुझे दोषी मानती थी और ताने देती थी, क्योंकि लगभग 2 वर्ष पूर्व जब मैं अपनी भांजी को सुल्तानपुर से मेरठ लेकर आ रहा था तो बरेली के पास मेरी भांजी आशी ट्रेन से उतरकर भाग गयी और विकाश से शादी कर ली थी। इस बात को लेकर हमेशा मुझे ही दोषी माना जाता था। इधर कुछ दिनों से मैं आर्थिक तंगी में चल रहा था मैंने अपने जीजा राधेश्याम मिश्रा से कुछ पैसे मांगे थे पर उन्होनें देने से मना कर दिया था। 

फ़ोन करने के बाद सीधा पहुंचा था घर

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, घटना वाले दिन करीब शाम को 6 बजे मैंने फोन पर अपनी बहन सुनीता से बातचीत की तो वह मुझे फोन पर ही उल्टा सीधा कहने लगी तब मैंने उससे कहा की मैं आ रहा हूँ मिलकर बात करते हैं। इसके बाद मैंने इस मामले को आज समाप्त करने का निश्चय कर लिया था। आन्नद बिहार से मैं बस से मेरठ आ गया और ऑटो से गली में पंहुचकर एक पत्थर उठाकर अपने पास पहले से ही रख लिया था। फिर मैंने दरवाजे की घण्टी बजायी तो मुझे पहचानकर उसने दरवाजा खोल दिया और घर के अन्दर आने के बाद मैंने अपनी बहन के सर पर पत्थर से वार कर दिया। वह वहीं पर गिर गयी थी। जिसके बाद मैंने उसे उठाकर अन्दर कमरे में ले जाकर बेड पर लिटा दिया था वह बेहोश हो गयी थी। अलमारी से मुझे मेरे जीजा की लाईसेंसी रिवाल्वर व कुछ आभूषण व नकद पैसे मिले थे जिसे मैंने अपने पास रख लिया तथा मैंने उसी रिवाल्वर से बेहोशी की हालत में उसके सिर में गोली मारकर रिवाल्वर को उसके हाथ में पकड़ा दिया और घर में लगा सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ली और सुनीता का मोबाइल फोन भी मैं अपने साथ ले गया ताकि सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल से मेरे बारे में किसी को पता ना चल सके।

हत्या कर जीजा की ही बुलेट से भागा आरोपी

अभियुक्त के अनुसार जाते समय फ्रिज के ऊपर जीजा की बुलेट मोटरसाइकिल की चाभी रखी थी जिसे लेकर वह हत्या के बाद घर से निकल गया। रास्ते में शक्ति पेट्रोल पम्प के पास बुलेट बंद हो गयी जिसको उसे वहीं छोड़कर ई-रिक्शा से वैशाली बस स्टैण्ड गया और आनंद बिहार के लिये कोई बस न होने के कारण ओला-उबेर की टैक्सी बुक करके आन्नद बिहार आ गया और फिर ऑटो से अपने घर चला गया। रास्ते में मोबाइल फोन और डीवीआर अलग-अलग स्थानों पर नाले मे फेंक दिया था। सुबह मुझे मेरे भाई ने फोन करके घटना की जानकारी दी तो वापस अपने जीजा के घर मेरठ आ गया और अपने जीजा से मिलकर दुख व्यक्त किया और चुपचाप यह देखने लगा कि पुलिस उस तक पहुँच सकती है या नहीं। बीते कल पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

Tags:    

Similar News