Meerut News: सी-विजिल एप से आचार संहिता के उल्लघंन की करें शिकायत, 100 मिनट में होगा निस्तारण

Meerut News: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि "सी-विजिल एप" (C Vigil app) के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-03-26 11:16 GMT

सी-विजिल एप से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की करें शिकायत, 100 मिनट में होगा निस्तारण: Photo- Newstrack

Meerut News: जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि "सी-विजिल एप" (C Vigil app) के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। आम जनमानस मोबाइल से प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। सी-विजिल एप पर शिकायत करने हेतु नाम व मोबाइल नम्बर की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम व मोबाइल नम्बर देता है तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है।

शिकायत का निस्तारण 100 मिनट में

उन्होंने बताया कि शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत को निर्धारित करके सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाता है तथा सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है।

आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट/कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किये जाते है। उन्होंने बताया कि बचत भवन स्थित कंट्रोल रूम में लगातार सी-विजिल एप की चुनावकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित टीम द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

Tags:    

Similar News