Meerut News: स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की मांग, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की।

Update:2023-08-03 16:53 IST
Demand for Sports Injury Center by MP Rajendra Agarwal, Meer

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की।

खिलाड़ियों, पुलिस तथा फ़ौज की तैयारी कर रहे युवाओं को सहूलियत

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गत वर्षों में मेरठ ने अनेकों प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। यहां पर तीन उच्च श्रेणी के स्टेडियम हैं जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रदेश का प्रथम खेल विश्वविद्यालय भी आपने मेरठ को प्रदान किया है। खिलाड़ियों को खेलते समय चोटिल होने से उन्हें तत्काल एवं उचित चिकित्सा उपलब्ध कराना बड़ी समस्या है। इसके लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है व कई खिलाड़ियों का तो कैरियर ही इसके कारण खतरे में पड़ जाता है।

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का निर्माण कराने से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। यहां इसके लिए स्थान भी उपलब्ध है। स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट स्थापित किए जाने से इसका लाभ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न स्टेडियमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों, पुलिस तथा फ़ौज की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को हो सकता है।

वर्तमान में पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर नहीं है

पत्र के अंत में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की कृपा करें। इस मामले में सांसद का कहना है कि उनके द्वारा लोकसभा में भी नियम 377 के अंतर्गत मेरठ में स्पोर्टस प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की जा चुकी है। सांसद के मेरठ सहित संपूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश से निकले हॉकी, क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग एवं तीरंदाजी के अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

खेलते समय खिलाड़ी अनेक प्रकार की चोटों के शिकार होते हैं, जिनके इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकता होती है। इस प्रकार की चिकित्सा प्रदान करने के लिए वर्तमान में पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर नहीं है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले इस क्षेत्र में सेंटर की स्थापना करना अत्यंत आवश्यक है। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर जिसके लिए उपयुक्त है।

Tags:    

Similar News