Meerut News: कांवड यात्रा की तैयारी बैठक में बोले डीएम- कांवड़ यात्रा हो पूरी तरह प्लास्टिक फ्री, अधिकारी करें सुनिश्चित

Meerut News: आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-06-30 16:27 GMT

Meerut News: श्रावण महीने की शुरुआत के साथ शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा इस साल भी प्लास्टिक मुक्त होगी। आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है, जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागों के अनुसार बताये गये कार्यों को गंभीरता से लेते हुये प्लान तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें । उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रहेगी इस हेतु संबंधित अधिकारी कार्य करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समस्त कांवड़ यात्रा मार्गों को तत्काल संबंधित विभाग गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करे। साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटों का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरों की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर तार, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं हेतु समग्र रूप से कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि मुख्य एवं संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने सुनिश्चित किये जाएं। नगर निगम के अंतर्गत औघड़नाथ नाथ मंदिर एवं समस्त प्रमुख कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थाओं को तत्काल सुनिश्चित करें। 

अधिकारियों को दिए गए निरीक्षण के आदेश 

एमडीए, नगर निगम, एसीएम, एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर रोड, लाईट इत्यादि व्यवस्थाओं को समग्र रूप से देखें। कांवड़ मार्ग पर कहीं भी ब्लैक स्पॉट न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। निर्देशित किया गया कि हैल्थ कैम्प का स्थान चिन्हांकन की कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा कांवड़ मार्ग वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं अस्पताल की सूची तैयार करते हुये आवश्यक कार्रवाई की जाये। सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित कांवड़ मार्गों की मरम्मत, पैचवर्क तत्काल सुनिश्चित कराएं। जिला पंचायत, पीडी एनएच-58 को कांवड़ मार्ग पर विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। निर्देशित किया गया कि संबंधित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मार्गों पर पूर्व के वर्षों में लगाये गये शिविर का अवलोकन करते हुये शिविर आयोजकों के साथ समन्वय बैठक की जाये तथा शिविर से संबंधित निर्देशों से अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि संबधित मजिस्ट्रेट शर्तों के अधीन शिविर लगाये जाने हेतु अनुमति प्रदान करेंगे। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाये कि कोई भी पंडाल/शिविर सड़क के बिल्कुल पास में नहीं लगाया जाये।

इस दौरान सभी संबंधित विभाग विभागवार नोडल नामित कर लें तथा संबंधित सीओ, एसडीएम रूटों का ठीक प्रकार से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित कर लें। एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि सभी मार्गों को सुगम बनाये जाने हेतु सुरक्षा के पूर्ण प्रबंध किये जायेंगे। बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News