Meerut News: ठंड और बारिश के चलते सूबे के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद

Meerut News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती ठंड के कारण जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मेरठ जिले में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-27 22:25 IST

ठंड और बारिश के चलते सूबे के इस जिले में 8वीं तक के स्कूल हो गए बंद (न्यूजट्रैक)

Meerut News:  मेरठ में आज सुबह से शुरू हुई बारिश जारी है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 28 दिसंबर को कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 29 दिसंबर को रविवार का अवकाश है। अब सोमवार को स्कूल खुलेंगे। ऐसे में एक साथ दो दिन की स्कूल छुट्टी का मजा मिलेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती ठंड के कारण जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मेरठ जिले में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर निर्धारित तिथियों पर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी।

अवकाश का यह आदेश सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी बोर्ड, मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्ती से लागू होगा। आपको बता दें कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ, मैदानी इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र और अरब सागर से नमी इन दोनों सिस्टम तक पहुंचने के कारण शुक्रवार सुबह से वेस्ट यूपी में झमाझम बारिश हुई है।

रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। बारिश का यह दौर 28 दिसंबर की सुबह तक जारी रहने का अनुमान है। वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। बादल, बारिश, ओलावृष्टि के कारण वेस्ट यूपी में अधिकतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News