Meerut News: जंगली सुअर का शिकार करते तीन शिकारियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, 35 किलो मांस बरामद
Meerut News: वन विभाग की सचल दस्ते ने मेरठ जिले के बाहरी इलाके में पीछा करने के बाद तीन शिकारियों को पकड़ लिया। इनके पास से हथियार, जाल, करीब 35 किलो मांस और सूअर के अवशेष बरामद हुए।;
Meerut News: वन विभाग की सचल दस्ते ने मेरठ जिले के बाहरी इलाके में पीछा करने के बाद तीन शिकारियों को पकड़ लिया। इनके पास से हथियार, जाल, करीब 35 किलो मांस और सूअर के अवशेष बरामद हुए।
वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने शनिवार के इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मिश्रीपुर के कुछ निवासी ग्राम असिलपुर के निकट शिकार कर रहे हैं। जो जाल लगाकर जंगली सूअर का शिकार करते हैं । वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर कथित स्थान पर मौके से तीन अपराधियों को मांस और सूअर के शेष अवशेषों तथा हथियार के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। गुप्त सूत्रों एवं गिरफ्तार अपराधियों के बयानों के आधार पर ग्राम के अन्य लोगों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं में वन अपराध जारी किया गया तथा अन्य नामजद ग्राम मिश्रीपुर निवासियों को उनके घरों पर तलाश कर अभियुक्तों के परिवार को कृत्य अपराध से अवगत करते हुए विभागीय कार्यवाही किए जाने की सूचना दे दी गई। पकड़े गये अभियुक्तों से वन अपराध के विरुद्ध 3 लाख तीस हजार का जुर्माना राशि जमा कराते हुए अभियुक्तों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई।
आरोपियों से पूछताछ जारी
वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि शिकारियों के पास से हथियार, जाल, करीब 35 किलो मांस और सूअर के अवशेष बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य शिकारियों का भी संलिप्त होने का शक है। वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। कार्यवाही की टीम में वन रक्षक राजेश्वर, दीपक, देवेंद्र गंगवार , वाचर असलम, धर्मेंद्र, रणबीर आदि शामिल रहे। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार जीवों का शिकार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कार्यवाही कराई जाएगी।