Meerut News: हिन्दू परिवारों ने लगाए 'मकान बिकाऊ होने'के पोस्टर, कालोनी के लोग कर रहे प्रदर्शन

Meerut News: प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में हिंदू परिवार रहते हैं। यहां कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने अपना मकान मुस्लिम व्यक्ति को बेच दिया। इस मकान के पास एक मंदिर भी है। इसे लेकर कॉलोनी के लोगों में गुस्सा है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-22 17:21 IST

Meerut News (Photo Social Media)

Meerut News: शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र के दुर्गापुरम इलाके में एक मुस्लिम व्यक्ति के मकान खरीदने से विवाद शुरू हो गया है। कॉलोनी के लोग हिंदूवादी नेताओं के साथ इसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में हिंदू परिवार रहते हैं। यहां कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने अपना मकान मुस्लिम व्यक्ति को बेच दिया। इस मकान के पास एक मंदिर भी है। इसे लेकर कॉलोनी के लोगों में गुस्सा है। शिकायत लेकर मोहल्ले को लोग स्थानीय नजदीकी थाने भी गए। उनका कहना है कि वह कॉलोनी में दूसरे समाज के किसी भी व्यक्ति को नहीं आने देंगे।

हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा कि हिंदू बाहुल्य इलाके में हम दूसरे समाज के किसी भी व्यक्ति को नहीं आने देंगे। सचिन सिरोही का कहना है कि कॉलोनी के आसपास कोई मुस्लिम बस्ती नहीं है। उनका आरोप है कि मुस्लिम परिवार का कॉलोनी में आना वहां का माहौल खराब करने का प्रयास है।

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस रियाजुद्दीन से मकान वापस नहीं कराती है, तो वे अनशन और आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। कॉलोनी के अन्य निवासी भी इस विरोध में शामिल हैं।

वहीं इलाके के लोगो द्वारा थाना टीपी नगर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि दुर्गापुरम कालोनी,बागपत रोड में एक मकान शिवशक्ति मंदिर के पास भोला रोड निवासी बिजेन्द्र कुमार ने खऱीदा था,जो उन्होंने खड़ौली निवासी रियाजुद्दीन नाम के किसी व्यक्ति को बेच दिया है। जबकि यह हिन्दू बाहुल्य कालोनी है। इस कालोनी के निकट कोई मुस्लिम आबादी भी नहीं है। शिकायती पत्र में जिसमें करीब 25 लोगो के हस्ताक्षर हैं कहा गया है कि अगर यह मकान रियाजुद्दीन से वापस नहीं हुआ तो हम अनशन पर बैठ जाएंगे और उच्च अधिकारियों को सूचना देंगे।

घटना के बारे में थाना टीपी नगर प्रभारी सुबोध कुमार सक्सैना का कहना है कि फिलहाल,मामले का समाधान हो गया है। उन्होंने बताया कि एक मकान सावित्री देवी के नाम था। इस मकान को मास्टरजी बिजेन्द्र पाल ने खड़ौली निवासी आयशा नाम की मुस्लिम महिला के नाम 15 फऱवरी को रजिस्ट्री कर दी थी। हालांकि रहना आयशा को भी नहीं था। उन्होंने भी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से लिया था। इसका पता जब मोहल्ले वालों को लगा तो उन्हे हिंदू आबादी में मुस्लिम द्वारा रजिस्ट्री कराया जाना ठीक नहीं लगा। जिसके बाद कल इलाके के लोगो ने थाने में शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद जिसने बेचा था और जसने खऱीदा था उऩको बुलवा लिया था। फिर कल ही इस बात का फैसला हो गया था कि मकान किसी हिंदू के ही नाम रहेगा।


थाना प्रभारी के अनुसार इस समझौते का इलाके के कुछ लोगो को पता नहीं था। सो,उन्होंने अपने मकान के बार मकान बिकाऊ है को पोस्टर लगा दिये थे। इस सूचना पर पुलिस ने घर के बाहर पोस्टर लगवाने वालो को भी समझौते की जानकारी दे दी कि एक महीने के अंदर रजिस्ट्री वापस हो जाएगी और मकान हिंदू के नाम ही हो जाएगा। जिसके बाद लोगो ने स्वेच्छा से अपने घर के बाहर लगे पोस्टर हटा लिये थे।

Tags:    

Similar News