Meerut News: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बनाते वक्त ही आ धमकी पुलिस, मिला हथियारों का जखीरा
Meerut News: मेरठ की थाना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान मिला है।;
Meerut News: मेरठ की थाना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान मिला है। पुलिस ने दो बदमाशों को देसी तमंचे बनाते वक्त रंगे हाथों धरदबोचा। मौका पाकर एक युवक फरार हो गया। दोनों के पास से कई अवैध तमंचे और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पूछताछ की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने मेरठ पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए रविवार शाम बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा दिये गयें दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार स्वॉट टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के महल तोपचीवाडा में खाली पड़े मकान में अवैध असलहों का निर्माण कर रहे अभियुक्तों ग्राम तितावी,थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर निवासी शौकीन(42) पुत्र जुम्मा निवासी और इकबाल(46) पुत्र सुलेमान को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमन्चे देशी 315 बोर बने हुए व अवैध अधबने तमन्चे देशी 315 बोर व अवैध असलहा निर्माण सामग्री बरामद की गयी नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गये दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तगण के विरूद्व थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली के अलावा पड़ोस के जनपद बुलन्दशहर और मुजफ्फरनगर के कई थानों में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर के 10 देसी तमंचे,315 बोर के अधबने,12 तंमचे,9 नाल,एक मोटर साईकिल के अलावा तमंचे बनाने की सामग्री भी बरामद की है। यह अवैध असलहा फैक्ट्री थाना कोतवाली क्षेत्र में चल रही थी। आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।