Meerut News : रोजगार मेले में हुआ 78 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन, खिले चेहरे
Meerut News : मेरठ। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला लगा। इसमें चार कंपनियों के प्रतिनिधि और 121 बेरोजगार युवा शामिल हुए।;
Meerut News : मेरठ। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेला लगा। इसमें चार कंपनियों के प्रतिनिधि और 121 बेरोजगार युवा शामिल हुए। कंपनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 78 युवाओं का चयन किया गया।नौकरी पाकर इन अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान आयी है।
बता दें कि आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के द्वारा विकास खंड कार्यालय सरूरपुर मेरठ के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले मे शिवशक्ति बायोटेक, पुखराज हैल्थ केयर, चैकमेट सर्विसेज, इनोवेशन प्रा.लि .कम्पनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, सेल्स एग्जी, फिल्ड ऑफिसर पद हेतु साक्षात्कार लिया गया।
रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों को सचिन चौधरी जिला सेवायोजन अधिकारी सेवायोजन कार्यालय मेरठ एवं आर. सिंह बीडीओ सरूरपुर मेरठ द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि वह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओ का लाभ उठाये। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को बीडीओ सरूरपुर द्वारा ब्लॉक स्तर पर संचालित योजनाओ के विषय में भी पूर्ण जानकारी दी गई।
अधिकारियों द्वाराअवगत कराया गया कि वे सफलता के लिए प्रयास करते रहे। कैरियर यात्रा की शुरूआत पहले कदम से ही होती है तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के उभरते अवसर वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, साक्षात्कार की तैयारी तथा कार्य स्थल पर मनोवृत्ति के विषय में काउन्सिलिंग की गयी। साथ ही साथ कम्पनी के एचआर अपनी कम्पनी की रिक्तियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। शिवशक्ति बायोटेक, पुखराज हैल्थ केयर, चैकमेट सर्विसेज, इनोवेशन प्रा. लि.कम्पनी द्वारा 121 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 78 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में कम्पनी द्वारा न्यूनतम वेतन रू0 8000-12000/ तक शैक्षिक योग्यताओं के लिए ऑफर किया गया। 15 अभ्यर्थियो को ऑफर लेटर भी वितरित किये गये। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के राजेश शर्मा, अजीत यादव, ललित कुमार, योगेश कुमार ने रोजगार मेले को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया।