Meerut News : मेरठ में अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप, संचालक हुए फरार

Meerut News : वन विभाग की टीम ने मंगलवार को लिसाड़ी गेट इलाके में दबिश देकर तीन अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई की। वन विभाग की दबिश से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। मामले में आरा मशीन संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-05-14 23:08 IST
Meerut News : मेरठ में अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप, संचालक हुए फरार
  • whatsapp icon

Meerut News : वन विभाग की टीम ने मंगलवार को लिसाड़ी गेट इलाके में दबिश देकर तीन अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई की। वन विभाग की दबिश से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मचा रहा। मामले में आरा मशीन संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से आरा मशीनों के संचालन की शिकायतें पिछले कई दिनों से मिल रही थी। वन विभाग ने अलग-अलग लोकेशन पर चल रही आरा मशीनों की रेकी करा कर पर्याप्त जानकारी एकत्र कर ली थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर नूर नगर, लिसाड़ी रोड पर अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ द्वारा अवैध आरा मशीनों पर छापेमार की कार्यवाही की गई। छापे के दौरान उक्त क्षेत्र में मौके पर तीन अवैध आरा मशीनों का संचालन होता पाया गया।

मशीन संचालक फरार

उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मौके पर रेंज अधिकारी मेरठ को बुलवाकर उक्त तीनों अवैध मशीनों को उखड़वाकर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया। तीनों आरा मशीनें अतीक पुत्र रफीक, गुलफाम पुत्र इस्तकार उर्फ़ दीवान, मुख्त्यार पुत्र इकरार की बताई जा रही है, जो कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हो गए। डीएफओ के अनुसार वन विभाग की टीम ने मौके पर मिली लकड़ी को भी सीज कराकर अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कराई गई।

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार की छापे की कार्यवाही कराई जाएगी। बता दें कि वन विभाग की टीम की छापेमारी के बावजूद कई इलाकों में चोरी छुपे मशीन चल रही है। वन विभाग के अभियान चलाने का असर बिना लाइसेंस वाली मशीन संचालकों पर नहीं पड़ा। कभी वह गुपचुप तो कभी खुलेआम मशीन चल रहे हैं। जैसे ही उन्हें छापे की सूचना मिलती है, बंद करके फरार हो जाते हैं। लेकिन आज वन विभाग की टीम ने बहुत ही गोपनीय तरीके से अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

Tags:    

Similar News