Meerut News: दीक्षारंभ कार्यक्रम में बोले डीएम 'सफलता के लिए बुद्धिमत्ता के साथ-साथ कठिन परिश्रम करना भी आवश्यक'

Meerut News: प्रोफेसर अर्चना सिंह ने दीक्षारंभ के बारे में विस्तार से समझाया कि यह कार्यक्रम उनके उज्जवल भविष्य के उत्थान में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-11 18:15 IST

Meerut News (Photo: Social Media)

Meerut News: मेरठ कॉलेज मेरठ में आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 06 दिवसीय छात्र-छात्रा अभिप्रेरण दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रोफेसर योगेश कुमार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा, कार्यक्रम के संरक्षक डॉक्टर ओपी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आरके गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या अंजलि मित्तल एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया। आईक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर अर्चना सिंह ने दीक्षारंभ के बारे में विस्तार से समझाया कि यह कार्यक्रम उनके उज्जवल भविष्य के उत्थान में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए समझाया कि पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपनी कुशलता को विकसित करने के लिए अलग-अलग हुनर सीखना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। जिलाधिकारी महोदय ने अपने विषय में सभी विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार बी.टेक करने के पश्चात सिविल सर्विसेज की तैयारी की तथा बी.टेक के विषयों से अलग भूगोल विषय का चयन मेन्स के लिये किया। मात्र तीन महीने के अल्प समय में ही स्मार्ट वर्क द्वारा तैयारी की। विद्यार्थियों को यह भी बताया कि सफलता के लिए बुद्धिमत्ता के साथ-साथ कठिन परिश्रम करना भी आवश्यक है।

सुसंगति के विषय में साझा किया व्यक्तिगत अनुभव

संरक्षक डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए अच्छी संगति, अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित किया। डॉ अग्रवाल ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस प्रकार कमीज का पहला बटन सही लग जाने पर बाकी सभी बटन भी ठीक लग जाते हैं इसी प्रकार विद्यार्थी जीवन में कॉलेज के प्रथम सोपान पर लिए गए सही निर्णय आने वाले जीवन की दशा व दिशा तय करेंगे। इसी श्रृंखला में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आर के गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत एवं लगन से शिक्षा हासिल करने को प्रोत्साहित किया।

प्रोफेसर योगेश कुमार द्वारा माइंड बॉडी कोआर्डिनेशन एक्टिविटीज कराई गयी, जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ समस्त मंचासीन अतिथियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर हरगुन साहनी ने सभी अतिथियों, उपस्थित अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य नियंता प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, डीन प्रोफेसर सीमा पवार, प्रोफेसर कपिल कुमार, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रो अवधेश कुमार, प्रोफेसर नवीन वर्मा, डॉक्टर पंजाब मालिक, डॉक्टर संदीप, गौरव बिष्ट, डॉक्टर पंकज कुमार भारती, डॉक्टर कौशल प्रताप, प्रोफेसर आभा अवस्थी, प्रोफेसर नीलम पंवार, प्रोफेसर शालिनी त्यागी, प्रोफेसर सांत्वना शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags:    

Similar News