UPSC EXAM : UPSC के साक्षात्कार की नई तिथियां हुई जारी, जानें क्या है संशोधित कार्यक्रम
UPSC EXAM 2025: UPSC द्वारा साक्षात्कार की नई तिथि जारी कर दी गयी हैं. जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए तैयार हैं वे नई तिथि note कर सकते हैं;
UPSC EXAM: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संदर्भ में सूचना आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर मौजूद है। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना नोटिस कर सकते हैं।
ये है नई तिथि
5 फरवरी को आयोजित होने वाला इंटरव्यू अब 8 फरवरी 2025 को सम्पन्न किया जाएगा। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा व्यक्तित्व परीक्षण 7 जनवरी से प्रारम्भ हुआ था जो कि 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित होगा। इस परीक्षा के जरिए से कुल 2845 इंटरव्यू कंडक्ट किए जाएंगे । इंटरव्यू दो सत्रों में सम्पन्न होगा- नई समय अवधि अनुसार सुबह के सत्र का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे है, और दोपहर का सत्र दोपहर 1 बजे निर्देशित किया गया है ।अधिकृत सूचना अनुसार “05.02.2025 को दिल्ली विधानसभा चुनावों की अधिसूचना के कारण, 05.02.2025 को निर्धारित सिविल सेवा परीक्षा 2024 का इंटरव्यू अब शनिवार, 08 फरवरी 2025 को सम्पन्न होगा । जो भी अभ्यर्थी इस नयी इंटरव्यू तिथि में शामिल हो रहे हैं उनके लिए इससे संबंधित सूचना जारी कर दी जाएगी.
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत लगभग 1056 पदों को पूरा किया जाएगा । पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी से प्रारम्भ से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक संचालित हुई थी. मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को दो पाली में संचालित की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू से संबंधित नई PDF
अभ्यर्थी UPSC की अधिकृत website upsc.gov.in. पर जाएं।
उसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा व्यक्तित्व परीक्षण 2024 तिथि सूचना पर क्लिक करें।
उसके बाद वहां pdf फाइल खुलेगी जहां कैंडिडेट्स विवरण देख सकते हैं।