Meerut News: हनीट्रैप में फंस कर 'पाक जासूस बने दूतावास कर्मचारी से रिमांड में नई जानकारी हासिल नहीं: एटीएस सूत्र
Meerut News: इंस्पेक्टर राजीव त्यागी के अनुसार हालांकि इस घटना में सत्येंद्र के परिवार वालों का कोई रोल नहीं मिला है। फिर भी शर्मिन्दगी और गांव में बदनामी होने के कारण वें घर का ताला लगा कर आसपास के अपने परिचितों के घर चले गये।
Meerut News: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कवाड (एटीएस) द्वारा 4 फरवरी को मेरठ से गिरफ्तार किये गये सतेंद्र सिवाल नाम के शख्स से पुलिस,एटीएस अभी तक कुछ नई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है। मेरठ में एटीएस इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने न्यूज़ट्रैक को आज बताया कि सतेंद्र सिवाल लखनऊ में दस दिन की रिमांड पर है। रिमांड सात फरवरी से 16 फरवरी तक है। उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछताछ में कोई जानकारी उससे हासिल नहीं की जा सकी है।
एटीएस सूत्रों के अनुसार सत्येंद्र सिवाल रुस में मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में वर्ष 2021 में बतौर आईबीएसए यानी इंडिया बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात किया गया था। इसी समय सत्येंद्र को आईएसआई ने टारगेट किया था। एटीएस सूत्रों के अनुसार एटीएस के अनुसार, सत्येंद्र पाकिस्तान की पूजा नाम की महिला से एक साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान दोनो में प्यार मोहब्बत की बाते होने लगी इसी बीच सत्येंद्र पूजा की पूरी तरह गिरफ्त में आने के बाद पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने लगा। पाकिस्तानी पूजा ने सत्येंद्र से मिलने और गिफ्ट का लालच देकर पहले सत्येंद्र सिवाल से अपने विभाग से जुड़ी जानकारी हासिल करना शुरू किया। इसके बाद उससे दूतावास में आने वाली भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी मांगनी शुरू कर दी। हनी ट्रैप में फंसकर सत्येंद्र उसको कई अहम जानकारियां देता रहा।
एटीएस सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में सत्येंद्र के मोबाइल फोन से सभी दस्तावेज के अलावा पाकिस्तानी महिला पूजा मेहरा को भेजे गये तथा उसी नंबर पर चैट की गयी है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि सत्येंद्र जब साल- 2021 में मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेसड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। उसी दौरान फेसबुक के माध्यम से मेरी पूजा मेहरा नाम की लड़की से सम्पर्क हुआ जिससे मेरी प्यार- मोहब्बत की बातें होती थी। फिर एक दिन उसने मुझे व्हाट्सप और वीडियो कॉल पर बातचीत की, इसके बाद तभी से मेरी उससे लगातार बात-चीत होने लगी।
सत्येंद्र ने एटीएस पूछताछ में बताया की पूजा ने एक दिन एक दिन उसे पूछा कि आप क्या करते हो? तब मैंने बताया कि मैं भारतीय दूतावास स्थित मास्को, रूस में कार्यरत हूं। इस पर उसने कहा कि हम लोग रोज प्यार मोहब्बत की बाते करते रहे। उसने पूछा कि क्या मेरे लिए काम करोगे ? सत्येंद्र कहा कि वह घबरा गया बाद में पैसों के लालच में आकर अपने दूतावस में मौजूद कई गोपनीय सूचनांए पूजा मेहरा को भेजी थीं। वह सब दस्तावेज मेरे मोबाइल में अभी भी मौजूद है। भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय व भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की सामरिक गतिविधियों तथा भारतीय वायु सेना व नौसेना के रक्षा उपकरण, विमान व पनडुब्बी के सम्बंध में गोपनीय सूचनाएं भेजी गयीं।
सत्येंद्र के गांव को लोगो को तो अब तक इस बात का यकीन नहीं आ रहा है कि सत्येंद्र पाक जासूस भी हो सकता है। एटीएस इंस्पेक्टर राजीव त्यागी के अनुसार हालांकि इस घटना में सत्येंद्र के परिवार वालों का कोई रोल नहीं मिला है। फिर भी शर्मिन्दगी और गांव में बदनामी होने के कारण वें घर का ताला लगा कर आसपास के अपने परिचितों के घर चले गये। बता दें कि सत्येन्द्र मेरठ से सटे हापुड़ जनपद के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर उर्फ शाह मोहिउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है।