Meerut News: लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, घायल होने के बाद 25 हजार का इनामी अरेस्ट
Meerut News: घायल अभियुक्त के खिलाफ मेरठ और बागपत के थानों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता में आज सुबह बताया कि थाना जानी प्रभारी
Meerut News: मेरठ जिले की थाना जानी पुलिस और इनामी लुटेरे के बीच बाफर बम्बा मोड से सिसौला जाने वाले बम्बा पटरी के दाहिने तरफ खेत मे, बागपत रोड से लगभग 150 मीटर दूर देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश आसिफ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली से घायल हो गया। घायल अभियुक्त के खिलाफ मेरठ और बागपत के थानों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता में आज सुबह बताया कि थाना जानी प्रभारी
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में जानी पुलिस देर रात बाफर बम्बा पुलिया बागपत रोड थाना जानी पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मेरठ की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया जो पुलिस वालो को देखकर बाफर बम्बा पुलिया से बम्बे की पटरी पर सिसौला की तरफ रास्ते पर मोटरसाइकिल मोडकर भागने लगा। पुलिस ने शक बदमाश होने पर पीछा किया तो बाफर बम्बा पुलिया से लगभग 150 मीटर की दूरी पर सिसौला की तरफ रोड पर से दाहिने तरफ मोटरसाइकिल फिसल गयी और पैदल भागने लगा। पुलिस ने रूकने की आवाज दी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया। पुलिस ने सिखलाए तरीके से अपने आप को बचा लिया और तभी एक उप निरीक्षक मुकुल ने अपनी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ एक फायर तथा एक फायर उप निरीक्षक आलोक ने अपनी पिस्टल से आत्मराक्षर्थ फायर किया तथा एक फायर उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने अपने पिस्टल से आत्मराक्षार्थ फायर किया जिसमे से एक गोली अभियुक्त के दाहिने पैर मे घुटने से नीचे लगी और वह सडक के किनारे दाहिने तरफ खेत मे गिर गया। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आसिफ(32) पुत्र खुर्शीद निवासी नई बस्ती गौरीपुर निवाडा थाना कोतवाली जनपद बागपत बताया।
इन धारओं में मुकदमा दर्ज
पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि और बताया कि मेरे विरुद्ध थाना जानी पर लूट व छिनैती के मुकदमा लिखे है इसलिए मैंने पुलिस को देखकर भागना चाहा। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तंमचा जिसमे एक खोखा फसा है तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसके अलावा मौके पर ही एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसके बारे में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल मेरठ मेडिकल कालेज से लगभग 01 वर्ष पूर्व चोरी की थी । अभियुक्त के घायल अवस्था मे होने के कारण चिकित्सक परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना जानी पर धारा 304 बीएनएस व मु0अ0सं0 310/24 धारा 309(4) बीएनएस में मुकदमा भी दर्ज है जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।