Meerut News: राकेश टिकैत बोले- सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए, भारतीय किसान यूनियन का 'भारत बंद' 16 को
Meerut News: राकेश टिकैत ने कहा कि किसान समूहों के अलावा, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी इस आंदोलन का समर्थन करने और उस दिन हड़ताल करने का आग्रह किया गया है। 'एमएसपी गारंटी पर कानून, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, पेंशन योजना भी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले लोगों के लिए देश में एक बड़ा मुद्दा है।
Meerut News: 16 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसान बंद का आयोजन किया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसान 16 फरवरी को देश भर में कई मुद्दों को लेकर 'भारत बंद' रखेंगे। इन मुद्दों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून को लागू न करना भी शामिल है।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान समूहों के अलावा, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से भी इस आंदोलन का समर्थन करने और उस दिन हड़ताल करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा, 'एमएसपी गारंटी पर कानून, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, पेंशन योजना भी सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले लोगों के लिए देश में एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यह अकेले किसानों की हड़ताल नहीं होगी क्योंकि अन्य संगठन भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं।' राकेश टिकैत ने कहा कि हमसे न किसान दूर है, न ही दिल्ली दूर है। किसान यदि अपनी बात कहना चाहते हैं, तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए।
इधर, मेरठ में भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने इसे लेकर आज कई गांवों में बैठक की। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि 16 फरवरी को किसान अपने खेतों पर कार्य करने नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14 मार्च को किसानों की मांगों को लेकर भाकियू द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा। उधर,भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत किसानों के आंदोलन को लेकर की जा रही सरकारी मशीनरी की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर किसानों के मामले में जिद्दी रवैया अपना रही है। जो कि घातक साबित हो रहा है। अच्छा हो यदि माननीय पीएम मोदी एक अच्छे शासक की तरह किसानों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। किसान नेता ने कहा कि अड़ियल रवैया किसी के लिए अच्छा नहीं है।