Meerut News: सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट डकैती में शामिल 6 अरेस्‍ट, एनकाउंटर में एक घायल

Meerut News: आजमपुर नूरपुर जनपद बिजनौर हाल पता राजकमल एन्कलेव 17बी निवासी गौरव कुमार के वेदव्यासपुरी स्थित सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में 10 नवम्बर की रात बदमाशों ने डाका डाला था।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-17 17:56 IST

Meerut News

Meerut News: थाना टीपी नगर क्षेत्रान्तर्गत वेदव्यासपुरी में सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने डकैती के मास्टरमाइंड जोनी उर्फ टूडा(30) और उसके पाच साथियों सोनू(29),पप्पन(45),निसार(56)फरमान अली(56) और बन्टी(28) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पूर्व बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से सोनू घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से करीब 17 हजार रुपये नकद, दो तमंचे, करीब साढ़े चार किलो तांबे की तार व पत्ती, ट्रान्सफार्मर को खोलने व काटने के औजार और एक ईको कार बरामद की है।

आजमपुर नूरपुर जनपद बिजनौर हाल पता राजकमल एन्कलेव 17बी निवासी गौरव कुमार के वेदव्यासपुरी स्थित सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में 10 नवम्बर की रात बदमाशों ने डाका डाला था। जिसमें बदमाश गार्ड एवं कर्मचारियो को कमरे में बन्द कर प्लांट पर लगे 400 के0वी0ए0 की लाईन को काटकर ट्रान्सफार्मर का सामान, मोबाईल व पैसे लूट कर ले गये थे । सीसीटवी फुटेज से पुलिस को बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिले। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत हुआ था।

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार आज थाना टीपी नगर प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सैना की अगुवाई में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ईको कार पुलिस को देखकर भागी। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। वेदव्यासपुरी से मलियाना बम्बा पर अपने को पुलिस द्वारा घिरा देख ईको कार को छोड कर भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी फायरिंग में पुलिस द्वारा मौके से समय करीब 02.30 बजे छह अभियुक्तों इंचौली निवासी पप्पन विजय नगर गाजियाबाद निवासी निसार,दिल्ली सीलमपुर निवासी फरमान अली,स्वरुप नगर ,दल्ली निवासी बन्टी, गांव बादली जिला झज्जर (हरियाणा) निवासी जोनी और ग्राम बना थाना इंचौली जिला मेरठ निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त सोनू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जो कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। इनके दो साथी काका बच्चा उर्फ सोनू और गुलाब अभी फऱार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिसका सरगना जोनी उर्फ टूडा है। जोनी उर्फ टूडा के पूर्व में करनाल (हरियाणा) में ट्रान्सफार्मर चोरी करते समय दोनो हाथ बस्ट्र हो गये थे। इस गैग द्वारा अन्य राज्यो में ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारो की लूटपाट व चोरी के अभ्यस्त अपराधी है । करनाल हरियाणा से ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारो की लूटपाट व चोरी के मुकदमो में लगभग साढे तीन साल जेल में रहकर बाहर आये। बाहर आने पर अभियुक्त आपस में एक दूसरे से सम्पर्क कर एक नया गैग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से रैकी कर घटना को अंजाम देते है । अभियुक्तों के विरूद्ध हरियाणा राज्य में ट्रान्सफार्मर चोरी व लूटपाट के लगभग चार दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।

Tags:    

Similar News