Meerut News: बेटा कमाने कनाडा गया, अकेली मां का हुआ निधन, दुर्गंध फैली तो पड़ोसियों को पता चला

Meerut News: बेटा कमाने के लिए कनाडा रहता था और घर में अकेली माँ का निधन हो गया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-17 14:38 IST

Meerut News

Meerut News: जीवन भर बच्चों की पढ़ाई और नौकरी की चिंता करने वाले पिता अपने आखिर समय में अकेले रहने के लिए मजबूर हैं। बच्चों की नौकरी बड़े-बड़े शहरों में लग जाती है और वह विदेश भी चले जाते हैं। मगर पीछे उनके माता-पिता अकेले रह जाते हैं। अकेलेपन में उन्हें कब किसकी जरूरत पड़ जाए, ये जानने वाला भी कोई नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। इसने पूरे समाज को काफी कुछ सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

क्या है मामला 

यहां मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाली स्थानीय आरजी डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष पर से रिटायर्ड 81 वर्षीय मीना शर्मा की दम घुटने से तड़प-तड़प कर अपने ही घर में मौत हो गई। अगर परिवार का कोई सदस्य उनके साथ होता तो शायद उनकी जान बच जाती। हैरानी की बात ये है कि घर में शव तीन दिन तक ऐसे ही पड़ा रहा। मगर किसी को भी इसका पता नहीं चला. जब दुर्गंध आई तब पड़ोसियों को इस पूरे मामले का पता चला। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मीना शर्मा की मौत तीन दिन पहले हुई थी। फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में सामने आया कि मीना ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में हीटर जलाया था। बंद कमरे में जहरीली गैस से मौत हुई है। परिजनों के अनुरोध पर शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने सूरजकुंड श्मशान घाट पर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटा मनस्वी शर्मा कनाडा में होने के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

अकेली रहती थी माँ 

इलाके के लोगो के अनुसार मीना मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं। उनके पति मिट्ठन लाल शर्मा काफी समय से अपने गांव मुजफ्फरनगर गये हुए थे। मीना घर पर अकेली थीं।। बड़े बेटे मनुहार शर्मा सेना में ब्रिगेडियर थे। मनुहार की 2017 में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बलिदानी मनुहार की पत्नी दीप्ति शर्मा नोएडा में परिवार के संग रहती हैं। छोटे बेटे मनस्वी शर्मा कनाड़ा में परिवार के संग रहते हैं। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगो को उनके घर से बदबू आई। खिड़की से झांक कर देखा तो मीना बेड से नीचे गिरी पड़ी थी। दीप्ति को जानकारी दी गई। उन्होंने यूपी -112 को सूचना दी।

Tags:    

Similar News