Meerut News: लोगों को भय दिखाकर रंगदारी मांगने वालें कुख्यात अपराधी अशोक प्रधान गैंग का सदस्य रिंकू एस0टी0एफ0 की गिरफ्त में
Meerut News: मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबन्दी कर रिंकू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।;
Meerut News: लोगों को भय दिखाकर रंगदारी मांगने वालें कुख्यात अपराधी अशोक प्रधान गैंग का सदस्य रिंकू आखिरकारएस0टी0एफ0 की गिरफ्त में आ ही गया। एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने आज शाम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में कुख्यात अपराधियोंद्वारा आम नागरिको में भय व्याप्त कर रंगदारी मांगे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ की मेरठ इकाई को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लोगो का भय दिखाकर रंगदारी मागंने वाला रिंकू जो थाना सिम्भावली, जनपद हापुड पर पंजीकृत मु0अ0सं0 316/2024धारा 308(4)/351(2)/351(3) बीएनएस में भी वांछित है। अपने घर पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक मे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबन्दी कर रिंकू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू का चाचा अशोक प्रधान जनपद अमरोहा में हत्या के मामलें में जेल में निरूद्ध था, जो अभी हाल ही मे जमानत पर छूटकर बाहर आया है। अपने चाचा के जेल में छूटने के बाद अभियुक्त रिंकू ने अपने चाचा के साथ मिलकर लोगों को भय दिखाकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी, जिसके सम्बन्ध में रिकंू एंव उसके चाचा अशोक प्रधान के विरूद्ध 18 नवंबर को थाना सिम्भावली, जनपद हापुड पर अभियोग पंजीकृत हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसका चाचा अशोक प्रधान थाना गजरौला, जनपद अमरोहा के एक हत्या के मामलें में जमानत पर आया है तथा वह थाना सिम्भावली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध दो दर्जन से भी अधिक मुकदमा विभिन्न थानों/जनपदों में पंजीकृत हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिम्भावली, जनपद हापुड पर मु0अ0सं0 316/2024 धारा 308(4)/351(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत हैं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।