सुभारती यूनिवर्सिटी के नेट एग्जाम में धांधली, आईटी मैनेजर समेत सात गिरफ्तार
Meerut News: एसटीएफ फील्ड मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आनलाइन भर्ती परीक्षा में सिस्टम हैक करने एवं सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
Meerut News: सुभारती यूनिवर्सिटी में एनएसईआईटी कंपनी द्वारा करायी जा रही सीएसआईआर-नेट की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रश्नपत्र हल कराने वाले सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के आईटी मैनेजर सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ का आईटी मैनेजर अरुण शर्मा,कम्प्यूटर लैब एसिस्टेंट विनीत कुमार, एनएसईआईटी कंपनी का सर्वर आपरेटर अंकुर सैनी, अभ्यर्थी अंकित, तमन्ना, मोनिका कुमारी और ज्योति हैं।
एसटीएफ फील्ड मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने यूपी एसटीएफ को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ को आनलाइन प्रचलित भर्ती परीक्षा में सिस्टम हैक करने एवं सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। 26 जुलाई को एसटीएफ की टीम को एक मुखबिर ने सूचना दी कि सुभारती यूनिवर्सिटी स्थित लॉ डिपार्टमेंट की कम्प्यूटर लैब में आयोजित हो रही सीएसआईआर-नेट की ऑन लाईन परीक्षा में सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में नियुक्त आईटी मैनेजर ने लैब से अलग अपने रुम में अनाधिकृत सिस्टम तैयार कर उसके माध्यम से परीक्षा में सेंधमारी कर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा पास कराने का कार्य किया जा रहा है। यदि इस बात की जॉच की जाय तो सभी व्यक्ति पकडे जा सकते है।
इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ टीम फील्ड यूनिट मेरठ के निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में द्वारा सुभारती कालेज के लॉ डिपार्टमेंट की तृतीय तल स्थित कार्यालय से उपरोक्त 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में नियुक्त आईटी मैनेजर अरूण शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनाधिकृत अप से अपने रुम में सीपीयू तैयार किया था।
जिसे परीक्षा लैब व सर्वर के नेटवर्क से कनेक्ट कर रखा था तथा जिन अभ्यार्थियों की परीक्षा का प्रश्नपत्र हल कराना होता था, उनकी परीक्षा के लिये आवंटित किये गये सिस्टम का आईपी एड्रेस लैब में मौजूद विनीत कुमार, लैब एसिस्टेंट सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ व अंकुर सैनी, एनएसईआईटी सर्वर आपरेटर की मदद से पता करके परीक्षा केन्द्र से बाहर बैठे अपने अन्य साथियों को बता देता था तथा तैयार किये गये इस अनाधिकृत सिस्टम का एक्सेस भी रिमोट एक्सेस टूल एनीडेक्स के माध्यम से अजय उर्फ बच्ची को दे देता था तथा अजय उर्फ बच्ची बाहर बैठकर ऐनीडेक्स की मदद से दिये गये आईपी के जरीये तैयार किये गये सिस्टम के माध्यम से अभ्यार्थियों का प्रश्नदृपत्र हल कराते थे।
सुभारती कालेज के आईटी मैनेजर अरूण शर्मा को दीपक व अजय उर्फ बच्ची, मोनू उर्फ मनीमा, अनिल राठी आदि प्रति अभ्यर्थी 50 हजार रुपये देते थे, जिसमें से वह सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ के कम्प्यूटर लैंब एसिस्टेंट विनीत कुमार व एनएसईआईटी कंपनी के सर्वर आपरेटर अंकुर सैनी को 10 हजार रुपये प्रति अभ्यार्थी देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विअद्ध थाना जानी, जनपद मेरठ पर मुअसं 248/2024 धारा 318(2)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111/3 बीएनएस व 3/5/7/9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 व 66 डी, आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।