Meerut News: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, गन्ने का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग, आंदोलन की धमकी

Meerut News: किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने का मूल्य जल्दी-जल्दी घोषित करें नहीं तो यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-05 22:05 IST

गन्ने के मूल्य को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक- (Photo- Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में संयुक्त किसान मोर्चा की हुई बैठक में मोर्चा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को पंजाब, हरियाणा की भांति गन्ने का दाम मिलना चाहिए। उन्होंने तत्काल प्रदेश के किसानों के लिए गन्ने का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की। बैठक में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के प्रतिनिधि के रूप में मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा शामिल हुए। बैठक में किसानों का बकाया भुगतान के अलावा गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी ₹400 करने की मांग की गई।

किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं

मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने कहा कि "किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने का मूल्य जल्दी-जल्दी घोषित करें नहीं तो यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।" इस मौके पर सभी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहे। जिसमें हरनाम सिंह चुढनी, सोमदत शर्मा, चौधरी अखिलेश, पूनम पंडित, शहजाद, शहिद, सजय राना, मुनद गुर्जर, नसीम सैफी आदि दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

किसानों को अन्नदाता कहा जाता है

इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि "प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य नहीं बढ़ा रही है। एक तरफ सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है और दूसरी तरफ उनका शोषण भी किया जाता है।" कहा कि किसी भी देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलियान से होकर गुजरता है। बावजूद इसके सरकार की नियत किसान के प्रति ठीक नहीं है। कभी तीन कृषि कानून बनाकर तो कभी उपजाऊ जमीन पर इंडस्ट्रियां लगाकर किसानों की जमीन छीनने का प्रयास बार-बार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य कम से कम 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग की।

Tags:    

Similar News