Meerut News: बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार
Meerut News: टीपी नगर पुलिस,सर्विलांस टीम व एन्टी थैफ्ट सैल की टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है।;
Meerut News: मेरठ की टीपी नगर पुलिस,सर्विलांस टीम व एन्टी थैफ्ट सैल की टीम ने आज बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इस गैंग के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस तीनो बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज शाम इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत में से अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित की गयी जिसके संबंध में थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 497/2024 धारा 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 8/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए टीपी नगर पुलिस,सर्विलांस टीम व एन्टी थैफ्ट सैल की टीम गठित की गई
जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के अलावा सर्विलांस व मुखबिर खास की मदद से आज चैकिंग के दौरान थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी हरेन्द्र उर्फ हर्ष पुत्र सुनील रावल, इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर मेरठ निवासी रितिक पुत्र अमित कुमार और यश शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर झाडियों में छिपी तीन और मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बरामद तीन मोटर साइकिल के संबंध में थाना सरधना और थाना टीपीनगर पर मुकदमा पंजीकृत है। । इसके अतिरिक्त एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस की तस्दीक की जा रही है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और अपने गैंग के साथ मिलकर जनपद मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। पुलिस टीम की कार्रवाई का नेतृत्व एन्टी थैफ्ट सैल प्रभारी निरीक्षक सुमन, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक नितिन पाण्डेय और थाना टीपी नगर के उप निरीक्षक महाराज सिंह ने किया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह गैंग कितनी अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और आगामी दिनों में इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।