Meerut News: ट्रिपल सवारी सामने आ गयी ट्राली, बिगड़ गया बैलेंस, पीछे से आ रहे ट्रक ने दे दी मौत
Meerut News: अचानक से ट्राली को सामने देख बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और बाइक गन्ने की ट्राली से जा टकराई। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Meerut News: जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र में आज शाम हुए एक हादसे में एक बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। समाचार लिखे जाने समय तक मौके पर पहुंची पुलिस जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर शांत करने की कोशिशो में जुटी हुई है। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे। जाम के कारण दुर्घटना स्थल पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मरने वालों की पहचान थाना सरधना क्षेत्र के रतनगढ़ी निवासी उपासना(18) मनीषा(22) और सुनील कश्यप(45) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार बाइक सवार अपने गांव से सरधना में किसी शादी समारोह में जा रहे थे।
उधर थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला के अनुसार घटना के समय बाइक पर सवार लोग बिनौली से सरधना की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करनावल गेट के पास गन्ने से भरी एक ट्रॉली खराब होने के कारण सड़क पर खड़ी थी।
अचानक से ट्राली को सामने देख बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और बाइक गन्ने की ट्राली से जा टकराई। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार के लोग गांव वालों के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने वहां हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण मौके पर जाम लगा है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर जाम खुलवाने की कोशिशें में लगे हुए हैं।