Meerut News: केंद्रीय कानून मंत्री से मिले विनीत शारदा, अहमदाबाद में मेरठ के व्यापारी के बेटे की हत्या मामले में सख्त कार्यवाही की मांग

Meerut News: भाजपा नेता विनीत शारदा ने कानून मंत्री से कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिनों प्रियांसु की हत्या में शामिल हत्यारे को फाँसी की सजा हो जिससे हत्यारे विरेंद्र की सात पुश्ते भी अपराध करने की ख्वाब में भी ना सोचें।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-16 20:45 IST

Meerut News

Meerut News: अहमदाबाद में हुए मेरठ के युवक प्रियांशु जैन की हत्या के मामले में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मिले। भाजपा नेता ने मेरठ के व्यापारी पंकज जैन के बेटे प्रियांसु जैन के मामले की जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री को विस्तार से देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। भाजपा नेता ने कानून मंत्री की फ़ोन पर मृतक युवक के पिता पंकज जैन से बात भी कराई।

भाजपा नेता विनीत शारदा ने कानून मंत्री से कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में बीते दिनों प्रियांसु की हत्या में शामिल हत्यारे को फाँसी की सजा हो जिससे हत्यारे विरेंद्र की सात पुश्ते भी अपराध करने की ख्वाब में भी ना सोचें। देश में एक नज़ीर बन जाये कोई भी अपराधी अपराध ना कर पाये। भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ लौट कर बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री ने उनकी बाते ध्यानपूर्वक सुनने के बाद गुजरात के डीजीपी को फ़ोन पर कड़ी हिदायत दी और कहा कि खूनी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह खूनी भारत के लिये कलंक है ,उन्होंने कहा कि प्रियांसु मेरठ ही नहीं मेरे भारत का बेटा है। इसके खूनी को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलेगी।

बता दें कि प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट सिलवाने 10 नवम्बर की शाम अपने दोस्त चैतन्य की बाइक लेकर टेलर के यहां गए थे। वहां से वापस लौटते समय प्रियांशु का कुछ मीठा खाने का मन किया। दोनों बोपल थाना क्षेत्र में नैनी बेकरी पर रूके। यहां से केक लेकर चले तो तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी। कार की टक्कर उनकी बाइक में लगने से बाल-बाल बची। प्रियांशु ने चिल्लाकर कार सवार से गाड़ी ठीक से चलाने को कहा था। तभी आरोपी कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह पढियार ने ओवरटेक कर बाइक रुकवा ली। आरोपी ने प्रियांशु को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और चाकू से वार कर हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News