सैन्य पुलिस भर्ती के लिए महिलाएं यहां आजमा सकती हैं किस्मत

कर्नल के अनुसार 12 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के अमेठी, अम्बेडकर नगर, प्रयागराज, बस्ती, फैजाबाद, कुशीनगर, कौशाम्बी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर  अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। 

Update:2023-04-07 18:19 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली के लिए 4458 महिला अभ्यर्थियों की 12 से 14 सितम्बर तक शारीरिक माप, फिटनेस व दस्तावेजों की जांच, 15 सितम्बर को चिकित्सकीय जांच एवं 27 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी।

रक्षा मंत्रालय के ग्रुप कैप्टन व जनसम्पर्क अधिकारी बसन्त बी. पाण्डेय ने रविवार देते हुए बताया है कि सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के निदेशक भर्ती कर्नल आशुतोष मेहता के अनुसार उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित तिथि एवं जिले के अनुरूप भर्ती रैली में उपस्थित होना होगा।

ये भी पढ़ें...पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॅाल्वर गैंग के सात सदस्य

12 सितम्बर को अभ्यर्थी भर्ती रैली में ले सकते हैं भाग

कर्नल के अनुसार 12 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के अमेठी, अम्बेडकर नगर, प्रयागराज, बस्ती, फैजाबाद, कुशीनगर, कौशाम्बी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

उधर उसी दिन सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, औरेया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा व चित्रकूट के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।

बागपत, बिजनौर और मेरठ में 13 को भर्ती रैली

इसी प्रकार 13 सितम्बर को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शाम्बली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, मैनपुरी, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा में होगा।

ये भी पढ़ें...69000 शिक्षक भर्ती: जानें कब आयेंगे भर्ती परीक्षा के नतीजे

14 सितम्बर को इन जिलों के अभ्यर्थी ले सकते है भाग

14 सितम्बर को जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया तथा उत्तराखंड के जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

इस परीक्षण व जांच में सफल अभ्यर्थियों की 15 सितम्बर से चिकित्सकीय परीक्षण और सफल सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी।

ये भी पढ़ें...सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक, जानें इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Tags:    

Similar News