ओवैसी की रैली कैंसिल होने पर भड़के AIMIM नेता, कहा- डर गई है सपा सरकार

Update: 2016-03-17 11:46 GMT

लखनऊ: जिला प्रशासन की ओर से ओवैसी की रैली की परमिशन रद्द होने से भड़के एआईएमआईएम के स्थानीय नेताओं ने जीपीओ पर धरना दिया। धरना देते हुए ओवैसी के समर्थक नेताओं ने कहा की ओवैसी का बढ़ता जनाधार देखकर समाजवादी पार्टी बौखला गई है। इस दौरान ओवैसी समर्थक तिरंगा और अपनी पार्टी का झंडा थामे दिखे।

क्या कहा एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने?

-एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि हमारी पार्टी के बढ़ते जानाधार से सपा सरकार घबरा गई है।

-इसी वजह से ओवैसी की कुल 16 जनसभाओं को प्रतिबंधित किया गया है।

-राज्य सरकार कोई कदम उठा ले इससे ओवैसी की लोकप्रियता कम नही होगी।

बता दें कि प्रशासन की ओर से रैली की अनुमति रद्द करने पर ओवैसी अपना यूपी दौरा रद्द कर महाराष्ट्र चले गए।

अगले चुनाव में मिलेगा करारा जवाब

-शौकत अली ने कहा, अभी तक सपा सरकार ने मुसलामानों को सिर्फ लुभावने सपने ही दिखाए हैं।

-मुसलमानों के हक की बात करने वाले नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है।

-अगले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार को करारा जवाब मिलेगा।

देशभक्ति भी दिखे इसलिए तिरंगा लाया हूं

-ओवैसी समर्थक एक युवक ने हाथ में लिए तिरंगे के बारे में बताया कि लोग कहते हैं हमारे नेता देश विरोधी नारे लगते हैं, लेकिन तिरंगा भी हमारे लिए अहमियत रखता है।

-और हम उसका का भी सम्मान करते हैं यह भी लोग देख सकें।

Tags:    

Similar News