आजम खान का पीएम मोदी पर हमला जारी, कहा- झूठ बोलते हैं बादशाह

Update: 2016-07-30 08:35 GMT

मुरादाबाद: वरिष्ठ सपा नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला जारी है। आज़म खान ने बिलारी में आयोजित एक जनसभा में पीएम मोदी को झूठा करार दिया।

बादशाह पर व्यंग्य

-आजम खान ने पीएम मोदी को बादशाह बताते हुए कहा कि बादशाह झूठ बोलने में बहुत माहिर हैं।

-सपा नेता ने कहा कि मोदी ने चुनाव में हर किसी के खाते में 20 लाख रुपए डालने, हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने और सीमा पर 100 दिनों में गोलियों की आवाज बंद करने का वादा किया था।

-आजम ने कहा कि रुपए अब तक नहीं आए, युवा बेरोजगार टहल रहे हैं और सीमा से शहीदों के शव आ रहे हैं।

-यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बादशाह ने नोएडा में गरीबों को सूद पर रिक्शे दिलाये थे, और अब उनके घर नीलाम होने की नौबत है।

निशाने पर बीजेपी

-मुजफ्फरनगर दंगों में खुद को दोषी ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक आरएसएस और भाजपा उन्हें बदनाम करते आये हैं।

-मोदी-नवाज की मुलाकात पर आजम ने व्यंग्य किया कि मोदी अपनी मां को तो भूल गए, लेकिन नवाज की मां के पैर छू के आ आए।

-उन्होंने कहा कि झूठ अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा। चुनाव में जनता इसका जबाब देगी।

-आजम खान बिलारी नगरपालिका में विधायक फहीम के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे, लेकिन पड़ोसी जिले में मेयर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने आजम खान अब तक एक बार भी नहीं आए।

-बताया जा रहा है कि मेयर टिकट वितरण में जो फजीहत हुई, उससे आज़म खफा हैं।

Tags:    

Similar News