कानपुर: मदर्स डे के एक दिन बाद कानपुर में एक बेटी ने अपनी मां पर पड़ोसी से जबरन शारीरिक संबंध बनवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है यह सिलसिला बीते दो साल से चल रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी।
आखिरकार परेशान होकर नाबालिग लड़की ने हिम्मत जुटाकर सारी बात अपने पिता को बताई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां और पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
-जूही थाना के परमपुरवा क्षेत्र में रहने वाले रमाशंकर (काल्पनिक नाम) दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
-परिवार में उनकी पत्नी दीपाली, बड़ा बेटा दीपेश (काल्पनिक नाम), बेटी पुलकिता (काल्पनिक नाम), पीड़िता पारुल (15 साल) (काल्पनिक नाम), सबसे छोटी बेटी देविका (काल्पनिक नाम) के साथ रहते हैं।
-पीड़िता पारुल नौवीं की स्टूडेंट है।
-जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले राजू का पीड़िता के घर में आना-जाना था ।
'मां अपने सामने करवाती थी रेप'
-पीड़िता ने बताया, मेरी मां अपने सामने जबरन मुझसे राजू से शारीरिक संबंध बनवाती थी।
-साथ ही धमकी भी देती थी कि किसी से बताया तो जान से मरवा दूंगी।
-पीड़िता ने बताया जब पापा अपनी दुकान पर चले जाते थे और घर पर कोई नहीं होता था तब वह राजू को बुलाकर मुझसे शारीरिक संबंध बनवाती थी।
मांग में भरवाया था सिंदूर
-पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले मां ने राजू से जबरन मेरी मांग में सिंदूर भरवाया था।
-वह कहती थी अब यह तुम्हारा पति है और जब चाहेगा तुमसे संबंध बना सकता है।
-यदि तुमने इसे मना किया तो तुम्हारा मरना तय है।
हिम्मत जुटाकर बताई पिता से
-पीड़िता ने बताया, हिम्मत जुटाकर मैंने बीते दिनों यह बात पिता को बताई।
-जब पिता ने मां से पूछा, तो वह राजू के साथ मिलकर उनसे लड़ने लगी।
-वह कहने लगी कि मैंने इसकी शादी करा दी है, तो इसमें गलत क्या है।
-यह सुनकर पिता गुस्से में आ गए और पूरी बात पुलिस को बताकर लिखित में शिकायत दी।
आरोपी मां की अपनी ही दलील
-वहीं जब इस संबंध में आरोपी मां से बात की गई तो उसने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि उसकी मैंने शादी कराई है।
-अब राजू उससे शारीरिक संबंध बना रहा है तो इसमें क्या बुराई है।
क्या कहना है सीओ का ?
इस संबंध में बाबूपुरवा के सीओ ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग ने अपने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।