Mirzapur News: वन महोत्सव पर करोड़ों पौधे लगाने का लक्ष्य, अधिकारियों से लेकर मंत्री ने भी किया पौधरोपण
Mirzapur News: जिले में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जगह जगह पौधे लगाए गए। इस दौरान डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं ने भी पौधे लगाए।
Mirzapur News: जिले के हलिया रेंज के बसकुडिया वन क्षेत्र में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल (MLA Rahul Cole) व डीएफओ कैमूर आशुतोष जायसवाल (Ashutosh Jaiswal) ने संयुक्त रूप से पीपल का पौधरोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर दर्जनों पौधे लगाए गए। जिसमें नीम,आवाला, शीषम, सागौन सहित अन्य प्रजाति के पौधे थे।
पौधरोपण के बाद छानबे विधायक ने कहा कि भारतीय परंपरा में पीपल व बरगद को पवित्र माना जाता है। पीपल व बरगद के ही वृक्षों से सबसे ज्यादा आक्सीजन देता है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधों को रोपित कर वातावरण को शुध्द रखने में मदद करनी चाहिए।
डीएम ने किया वृक्षारोपण
बरकछा खुर्द में डीएम के साथ जिले के तमाम अधिकारियों ने पौधरोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। वन महोत्सव के दौरान सागौन आममरूद, जामुन, निबू जैसे पेड़ों को लगाया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी अनुराग यादव, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह मौजूद रहे।
मंत्री ने लगाए औषधीय पौधे
मड़िहान रेंज अंतर्गत मझारी रेंज में स्थापित औषधिय वाटिका में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सचिव नोडल अधिकारी अनुराग यादव और सीडीओ मीर्जापुर द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त वन विभाग की तरफ से नामित नोडल अधिकारी केपी दुबे प्रमुख वन संरक्षक एवं रमेश चंद्र झा मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर मंडल द्वारा 30 करोड़ पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया है। औषधीय वाटिका ढेकवाह में भी रमाशंकर सिंह पटेल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत द्वारा पौधरोपण किया गया l