Mirzapur News : 6 लाख श्रद्धालुओं ने विन्ध्याचल में किये दर्शन पूजन, 5 लाख गाड़ियां गुजरी प्रयागराज
Mirzapur News जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मंदिर के पास पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल करने में लगी है.विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के पास नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. सड़कों पर घंटो से वाहन रेंगते नजर आ रहे.;
Mirzapur News: (Photo Social Media)
Mirzapur News : विंध्याचल धाम में भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है, महाकुंभ से स्नान कर लाखों की संख्या में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच गए है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मंदिर के पास पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल करने में लगी है.विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के पास नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. सड़कों पर घंटो से वाहन रेंगते नजर आ रहे. सुबह तक स्थिति समान्य था लेकिन दोपहर के बाद हालात बिगड़ गया है। विंध्याचल मंदिर में नवरात्र की तरह पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है।
डीएम खुद कर रहीं भीड़ की मॉनिटरिंग
यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल स्थित विंध्यवासिनी देवी मंदिर इस वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिलाधिकारी ने पुरानी वीआईपी, पक्का घाट मार्ग, सदर बाजार एवं परिक्रमा पथ पर भरी भीड़ को व्यवस्थित करने में लगी है. वहीं पुलिस कर्मियों को दर्शन पूजन करने मां के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ करे मधुर व्यवहार करने के लिए निर्देश दिया है. विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में विन्ध्याचल में बढ़ते दर्शनार्थियों की भीड़ के कारण श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन में लगे है.लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण बच्चे,बुजुर्ग, महिला लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में कई जगह डाइवर्जन किया गया है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, महाराष्ट्र, के श्रद्धालुओं को लालगंज की तरफ डायवर्ट करके सीधे गैपुरा और मंडा रोड की तरफ से प्रयागराज भेजा जा रहा है. वहीं वापस लौट रहे श्रद्धालू मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन लगातार मंदिर की व्यवस्था के साथ साथ ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में दिन रात मेहनत कर रही है.
6 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
मां विंध्यवासिनी मंदिर पर दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रयागराज जाने के लिए कुल 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां मिर्जापुर जनपद से गुजर चुकी है,ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए डाइवर्जन किया गया है.SSP सहित भरी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
विंध्याचल मंदिर में कुल 24 घंटे में 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया है.जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिया है कि जिस कतार में श्रद्धालु कम हो वहां पर उन्हें कतार में लगाते हुए दर्शन पूजन कराएं, जिससे दर्शन पूजन के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।