Moradabad News: शादी में लड़की को फोन नंबर देने का विरोध किया तो दबंगो ने की मारपीट, चार लोग घायल
Moradabad News: दबंगों के डर से घबरा कर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें पुलिस ने पीड़ित घायल परिजनों का मेडिकल कराकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।;
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना गांव में शाम उस समय मोहल्ले वासियों में खलबली मच गई थी, जब शादी समारोह में शामिल होने आई एक लड़की को गांव के ही दबंग लड़कों ने अपना फोन नंबर दिया तो लड़की के परिजनों ने नंबर देने का विरोध किया तो पीड़ित परिजनों को विरोध करना महंगा पड़ गया। पहले से ही गांव में मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लोगों ने फुरकान पुत्र हनीफ के घर में घुसकर महिलाओं को अकेला देख गंदी गंदी गालियां देते हुए घर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी।
इतना ही नही घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी दबंगों ने छेड़छाड़ कर दी। दबंगों ने घर में सो रही नाबालिक बच्चियों को भी नहीं बक्शा। उनके साथ छेड़छाड़ मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान पीड़ित महिला की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वासी पहुंचे तो दबंग व्यक्ति घटना को अंजाम देकर और उन्हें लहूलहान अवस्था में छोड़कर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसमें दबंगों द्वारा की गई मारपीट में दो महिलाएं और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दबंगों के डर से घबरा कर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें पुलिस ने पीड़ित घायल परिजनों का मेडिकल कराकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। थाने पुलिस का कहना हे कि कुछ लोगों ने थाने आके एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच की जा रही हे उसके उपरांत कोई कार्रवाई की जाएगी।