Moradabad News: सामूहिक विवाह समारोह मे एक दूजे के हुए 900 जोड़े, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

Moradabad News: गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रतनपुर रोड स्थित साधना पैलेस मैदान में सजे पंडाल में भाजपा विधायक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर विवाह समारोह का आरंभ किया।;

Report :  Shahnawaz
Update:2025-01-25 08:47 IST

सामूहिक विवाह समारोह मे एक दूजे के हुए 900 जोड़े   (photo: social media )

Moradabad News: समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में गुरुवार को 900 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए । समझ में 450 हिंदू जोडों ने वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरे लिए तो वहीं कुरान की आयतों के बीच 450 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ ।

बढ़ापुर भाजपा विधायक कुवर सुशांत सिंह ब्लॉक प्रमुख संजना वीर सिंह सैनी, उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह, राकेश चौहान व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब बेटियों का विवाह करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।

सामूहिक विवाह में 900 गरीब बेटियों का विवाह  

गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रतनपुर रोड स्थित साधना पैलेस मैदान में सजे पंडाल में भाजपा विधायक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर विवाह समारोह का आरंभ किया। पंडाल में सामूहिक विवाह में 900 गरीब बेटियों का मंत्र उच्चारण के बीच और निकाह की आयतों के बीच विवाह संपन्न हुआ । ढोल नगाड़ों शहनाई के साथ वैवाहिक गीत गूंज रहे थे। सभी जोड़ों का विवाह उनकी सामाजिक धार्मिक परंपराओं और रीति रिवाज के अनुसार हुआ ।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश की गरीब बहन बेटियों की शादी विवाह करना भाजपा ने जिम्मेदारी ले रखी है । वही समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार धन राशि जिसमे 35 हजार विवाहिता के खाते में,10,000 का जरूरी सामान, 6,000 खाने पीने का खर्च सहित 51 हजार रुपए की सरकार द्वारा धनराशि निर्धारित की गई है कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, समाज कल्याण के विख्यात चौधरी, एडियो पंचायत योगेंद्र सिंह, सचिव जया लाल शर्मा, सुमित कुमार मोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News