Moradabad News: इंस्पेक्टर के केबिन में रइसजादे ने दबंग स्टाइल में बनाई रील , पुलिस देखती रही तमाशा, वीडियो वायरल
Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाने में एक युवक ने इंस्पेक्टर के केबिन में बैठकर दबंग स्टाइल में रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया।;
Rich boy makes reel in inspector's cabin, video goes viral ( Photo: Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाने में एक युवक ने इंस्पेक्टर के केबिन में बैठकर दबंग स्टाइल में रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। इस घटना के समय इंस्पेक्टर संजय कुमार भी अपने केबिन में मौजूद थे। युवक की पहचान एक प्रसिद्ध चिकन सेंटर के मालिक के बेटे के रूप में हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया। आरोपी के परिजनों ने थाने पहुंचकर बताया कि एक दुर्घटना में सिर में चोट लगने के बाद से युवक अजीब हरकतें करता है। कभी पेड़ पर चढ़ जाता है तो कभी अलग-अलग जगहों पर रील बनाने की जिद करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो को लेकर चर्चा जारी है।