UP: 5 साल के बेटे को 11वीं मंजिल से फेक मां ने भी लगाई छलांग, दोनों की मौके पर मौत
कानपुर: यह घटना कानपुर की है, जहां रविवार (4 फरवरी) को अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से मां ने पहले 5 साल के बेटे को फेका, फिर खुद भी छलांग लगा दी। इस घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मां-बेटे को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस इस घटना की जाँच में जुटी है दोनों ही शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या था मामला?
पनकी थाना क्षेत्र स्थित पत्रकारपुरम में रहने वाले पवन अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेड है। परिवार में पत्नी जया अग्रवाल बड़ा बेटा पार्थ (08) छोटा बेटा उत्कर्ष (5) के साथ रहते है। पवन अग्रवाल का कल्यानपुर के इंद्रानगर स्थित दिव्यंसी अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट को पवन ने रेंट पर दिया हुआ है। रविवार को वह परिवार के साथ अपार्टमेंट आए थे। जानकारी के मुताबिक, पवन अग्रवाल कमरे में था और बड़ा बेटा पार्थ गेट के पास खड़ा था l जया उत्कर्ष को लेकर रेलिंग पर खड़ी थी। बड़े बेटे के सामने ही जया ने उत्कर्ष को फेक दिया। पार्थ चिल्लाते हुए पिता को यह बात बताने के लिए गया। इतनी ही देर में जया नी भी 11वी मंजिल से छलांग लगा दी। जब दोनों नीचे गिरे तो वहां मौजूद गार्ड और अपार्टमेंट में रहने वाले लोग पहुंच गए। इसके बाद पति और बच्चे भी पहुंच गए। फ़ौरन दोनों को उठाकर हैलट अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई l
क्या बताया जया के जीजा ने
जया के जीजा निलेश कुमार के मुताबिक, दरअसल जया को मानसिक बीमारी थी, जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया l वैसे यह पत्रकारपुरम में रहते है इन्होंने यह अपार्टमेंट रेंट पर दे रखा था l वह यहाँ पर आते रहते थे और आज भी आये थेl
क्या कहा पुलिस ने?
कल्यानपुर इंस्पेक्टर समीर कुमार सिंह के मुताबिक, एक महिला ने बच्चे के साथ सुसाइड किया है। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जांच की जा रही है। वहीं दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।