‘न्यूज़ट्रैक.कॉम’ की खबर का बड़ा असर, CM के शहर में गड्ढों को पाटने में जुटा नगर निगम

Update:2018-07-05 11:23 IST

गोरखपुर: गोरखपुर में Newstrack.com की खबर का असर हुआ है। ‘बरसात में बिजली विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे साबित हो रहे है जानलेवा’ खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद नगर निगम अपनी नींद से जगा।

यह भी पढ़ें: मानसून स्पेशल: CM के शहर में दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं ये गड्ढे

एक तो बरसात की मार ऊपर से अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने के बाद बिजली विभाग द्वारा पाटे गए गड्ढे किस तरह जानलेवा साबित हो रहे है इस खबर को Newstrack.com ने प्रमुखता से दिखाते हुए शहरवासियों की दिक्कत और नाराजगी के बारे में बताया था।

इस खबर को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम प्रसाशन ने 18 घण्टे के अंदर ही गड्ढो में गिट्टी और मिटटी डालकर पटवाने का काम शुरू कर दिया, जिसके लिए लोगों ने Newstrack.com की टीम का शुक्रिया करते हुए कहा कि जो काम कई दिनों से नहीं हो रहा था वो आपके खबर चलाने के बाद तत्काल शुरू हो गया।

बता दें कि बरसात में जल जमाव के बाद ये गड्ढे पानी में छुप जाने के कारण आये दिन ये दुर्घटना का कारण बनते हैं। ये खबर चलने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आ गए। अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उस पर तत्काल कार्रवाई भी कर रहे हैं।

फिलहाल, जिस तरह खबर चलने के बाद नगर निगम ने ये सक्रियता दिखाई है, उसी प्रकार की ततपरता अगर पहले की जाती तो निश्चित रूप से कई लोग चोटिल होने से बच जाते और नगर निगम की किरकिरी भी नहीं होती।

Tags:    

Similar News