Muzaffarnagar: 2 युवक ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज

Muzaffarnagar: जनपद में दो युवक सरेराह एक शिक्षक की ईट से पीट पीटकर बेरहमी से पिटाई करते हुए नज़र आ रहे है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2022-07-22 17:12 IST

 2 युवक ने शिक्षक की बेरहमी से पिटाई

Muzaffarnagar: जनपद में सोशल मीडिया पर पिटाई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक सरेराह एक शिक्षक की ईट से पीट पीटकर बेरहमी से पिटाई करते हुए नज़र आ रहे है। इस दौरान सड़क पर लोगों का आना जाना भी लगातार जारी है। लेकिन किसी ने भी इस शिक्षक को बचाने की कोशिश तक नहीं की। बल्कि तमाशबीन लोग इस घटना की वीडियो अपने मोबाइल बनाते हुए जरूर नज़र आ रहे है जिसे बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया।

पुलिसकर्मियों ने बचाई युवक की जान

पीड़ित शिक्षक जब लहूलुहान हो गया तो राह चलते बाइक सवार दो पुलिसकर्मी ने कही जाकर इनको अलग कर युवक की जान बचाई। जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुँचकर इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कराया। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।

21 जुलाई का है मामला

बताया जा रहा है कि ये घटना 21 जुलाई गुरुवार को उस समय की है जब फहीमपुर गांव निवासी पीड़ित शिक्षक अंकुश जोकि खतौली कस्बे में स्थित एक कोचिंग सेंटर में अध्यापक है। वह कोचिंग सेंटर से गुरुवार की शाम अपने घर जा रहा था। उसी दौरान दो युवक विशाल शर्मा और एक अन्य ने रास्ते में बीच सड़क पर शिक्षक अंकुश को रोककर उसकी ईट से पिट पीटकर जमकर धुनाई कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने 2 लोगों पर किया केस दर्ज

इस मामले में पीड़ित शिक्षक के चाचा मूलचंद ने खतौली कोतवाली (Khatauli Kotwali) में नामज़द शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है, जिसपर पुलिस ने इस मामले में आरोप विशाल शर्मा और एक अन्य के विरुद्ध 307 की धारा में मुक़दमा दर्ज करते हुए एक आरोप को गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News