Muzaffarnagar: पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार के ईनामी नेपाली बदमाश के पैर में लगी गोली, हुआ गिरफ्तार
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की भोपा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई। जिसमें हुई फायरिंग से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की भोपा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस ने शुक्रताल में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाईक सवार एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फ़ायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फ़ायरिंग की तो उसमे बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा जहा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाईकल भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम गौरव नेपाली निवासी बेतडी जनपद (नेपाल) बताया जो की फ़िलाल भोपा थाने के मोरना गांव में रह रहा था। आपको बता दे की गौरव नेपाली बीती 6 जुलाई को मोरना में हुई फाइनेंसर प्रवीण की हत्या का मुख्य अभियुक्त था। जिस पर एसएसपी मुज़फ्फर नगर के द्वारा 25 हज़ार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। दरअसल मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी के गौरव नेपाली से अवैध सम्बन्ध थे जिसका मृतक प्रवीण विरोध करता था।
जिसके चलते अपनी पत्नी से परेशान होकर प्रवीण अपनी कुछ ज़मीन बेचकर मोरना कस्बे में किराये के मकान पर रहने लगा था। प्रवीण अपनी बाकि की ज़मीन घर को भी बेचना चाहता था जिसका प्रवीण की पत्नी स्वीटी विरोध करती थी। घर और ज़मीन को बिकने से रोकने के लिए स्वीटी ने अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या की साज़िश रची थी। जिसे भाड़े के शूटरों द्वारा गौरव नेपाली ने अंजाम दिलाया था।