Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर शिव चौक पर पहुंचा 301 फ़ीट की तिरंगा कांवड़, उमड़ा हुजूम

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार शाम 301 फीट की तिरंगा कावड़ पहुंची। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। आपको बता दें, कि इस कांवड़ मेले में अलग-अलग रंग बिरंगी अद्भुत कांवड़ देखने को मिल रही हैं।

Report :  Amit Kaliyan
Update: 2024-07-28 17:17 GMT

Muzaffarnagar News (Pic: Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार शाम 301 फीट की तिरंगा कावड़ पहुंची। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। आपको बता दें, कि इस कांवड़ मेले में अलग-अलग रंग बिरंगी अद्भुत कांवड़ देखने को मिल रही हैं जिसके चलते इस कावड़ को भी शहीदों के नाम पर लाया जा रहा है। दरसअल, बागपत जिले के गांव कांटा से रोहित आर्य नाम का एक व्यक्ति अपनी 40 सदस्य टीम के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर शहीदों के नाम 301 फीट लंबी तिरंगा कावड़ लेकर अपने गंतव्य के लिए निकलें हैं।

अपनी इस यात्रा में आज यह 301 फीट लंबी विशाल तिरंगा कावड़ मुजफ्फरनगर का हृदय कहे जाने वाले शिव चौक पर पहुंची। जहां पर इसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। इस कांवड़ को लेकर आने वाले रोहित आर्य शिवभक्त कावड़िए का कहना है कि हम हरिद्वार से जल लेकर गांव कांटा जिला बागपत जाएंगे, यह 301 फीट की कावड़ है और यह हमारी सातवीं कावड़ है, यह राम मंदिर वाली कांवड़ पहली बार है जो इसमें इस बार जोड़ी है। पहले हम 251 फीट के कांवड़ लाए थे इस बार बढ़ा दी है। हम कहना चाहते हैं कि सभी एकजुट रहे एवं जो हमारे शहीद वीर हैं हम यह कांवड़ खासकर उनके लिए उनके सम्मान के लिए लाए हैं।

युवक ने बताया कि हमारी 40 भोलों की टीम है और हम 35 से 40 किलोमीटर डेली चलते हैं। हमारा टोटल रूट 230 किलोमीटर के लगभग है। हम यह तिरंगा झंडा हर साल लाते हैं और यह हमारी सातवीं विशाल कावड़ है जो सबसे अलग दिखाई दे रही है। राम मंदिर का अभी हाल फिलहाल में उद्घाटन हुआ है इसीलिए हम राम मंदिर का भगवा कलर का तिरंगा लाए हैं। हम 40 के 40 भोले इस कावड़ को मैनेज करतें है और कोई दिक्कत नहीं होती। पुलिस प्रशासन ने इतना बढ़िया काम हमारे लिए कर रखा है तो कोई दिक्कत हमें रास्ते में नहीं आई है।

Tags:    

Similar News