Muzaffarnagar News: क्रांति सेना की महिला मोर्चा ने कहा- वैलेंटाइन डे पर 'जहां मिलेंगे सोना बाबू, तोड़ देंगे कोना-कोना'
Muzaffarnagar News: वैलेंटाइन डे पर आज क्रांति सेना की महिला मोर्चा टीम ने रेस्टोरेंट, होटलों में छापेमारी की। इस दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पबजी कैफे में इस टीम ने दो लड़के और दो लड़कियों को पकड़ा।;
वैलेंटाइन डे पर सक्रिय हुई क्रांति सेना की महिला मोर्चा (Photo- Social Media)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में वैलेंटाइन डे पर आज क्रांति सेना की महिला मोर्चा टीम ने रेस्टोरेंट, होटलों में छापेमारी की। इस दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पबजी कैफे में इस टीम ने दो लड़के और दो लड़कियों को पकड़ा। जिसके बाद हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से मिली नाबालिग लड़कियों को समझा बुझाकर तो छोड़ दिया वहीं, पुलिस इन लड़कों को अपने साथ थाने ले गई।
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व क्रांति सेना की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन का आयोजन किया था। इस दौरान क्रांति सेना की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले नौजवानों को चेतावनी दी थी कि 14 फरवरी के दिन अगर कोई भी प्रेमी जोड़ा कहीं पर भी अश्लीलता फैलाता हुआ पाया गया तो लठ से पिटाई कर उसको सबक सिखाया जाएगा।
क्रांति सेना की महिला मोर्चा ने की छापेमारी
इसी क्रम में आज क्रांति सेना की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नगर में जगह-जगह रेस्टोरेंट और होटलो में पहुंचकर वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता फैलाने वाले युवक युवतियों की तलाश की थी ।जिसके चलते पबजी रेस्टोरेंट में बैठे दो युवक और दो युवतियां इनके हाथ लग गई हंगामा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए क्रांति सेना की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि "हम अपनी पूरी टीम के साथ जैसा कि हमने दो दिन पहले बताया था कि वैलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट में कोई भी अनैतिक काम करेगा तो हम उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आज हम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन हम सभी रेस्टोरेंट में घूम रहे थे तो कमल प्लाजा में पब जी कैफे पर चार लड़कियां और लड़के यहाँ पर मिले जिसमें कि दोनों दूसरे समुदाय के लोग थे। स्कूल की पढ़ने वाली नाबालिग लड़कियां थीं।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि हमने उनसे उनके मां बाप के बारे में पूछा तो वह लड़की बदतमीजी करने लगी और किसी से फोन करवाने लगी, फिर हमने सिविल लाइन थाने में सूचना दिया। सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे और उन दोनों लड़कों को पकड़कर थाने ले आए हैं। अभी हमारी इंस्पेक्टर साहब से बात हुई, उन्होंने कहा है कि हम उचित कार्रवाई करके इनको इनके मां बाप को सौंपेंगे।
जहां मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना- पूनम चौधरी
पूनम चौधरी ने बताया कि पब जी कैफे में अलग-अलग गुफा टाइप केबिन बना रखे हैं, जो कि ऐसे नहीं होने चाहिए। छोटे-छोटे बल्ब लगा रखे हैं उसमें अनैतिक काम ही होते हैं। पहले भी छापा पड़ चुका है। हम तो प्रशासन से यह मांग करते हैं कि ऐसे जो रेस्टोरेंट, होटल हैं इनको बंद करवाना चाहिए। जिसमें अनैतिक काम होते हैं। यह बंद होने चाहिए। देखो अगर 14 तारीख वैलेंटाइन डे के दिन ही महीन हम बीच बीच में भी देखेंगे तो हम उसमें भी यही कार्रवाई करेंगे। "जहां मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना।"