Viral Video: दूल्हे क़ो स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने जब्त किया गाड़ी

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे को कार पर स्टंट करना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने दूल्हे की कार को रूकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-03-12 22:59 IST

Muzaffarnagar News (Pic:Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बारात लेकर जा रहे एक दूल्हे को कार पर स्टंट करना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने दूल्हे की कार को रूकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल मंगलवार को सहारनपुर जनपद के भायला गांव से अंकित नाम के एक दूल्हे की बारात मेरठ के कुसावली गांव में जा रही थी। इसी दौरान मुज़फ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर दूल्हे को कार पर ड्रोन कैमरे से स्टंट को शूट करवना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने दूल्हे की कार को रूकवाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस अब इस मामले अपनी आगे की कार्रवाई जुट गई है।

वीडियों का पुलिस ने लिया संज्ञान, जब्त की गाड़ी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि आज थाना मंसूरपुर क्षेत्र में NH 58 पर एक दूल्हे की गाड़ी जो की बारात ग्राम भायला देवबंद से ग्राम कुशावली सरधना जा रही थी तो दूल्हे के द्वारा इस गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट किया गया था। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लिया गया है और जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई है वह की जा रही है।

Tags:    

Similar News