Muzaffarnagar: किसानो की राजधानी सिसौली पहुंचे केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, टिकैत बन्धुओं का लिया आशीर्वाद
Muzaffarnagar News: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रविवार को सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचकर किसान नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।;
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रविवार को सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचकर किसान नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनका भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूनियन के अन्य पदाधिकारियों एवं किसानों के साथ स्वागत किया। इससे पूर्व केबिनेट मंत्री अनिल कुमार गढ़ी नौआबाद स्थित रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के आवास पर भी पहुंचे।
टिकैत बन्धुओं का लिया आशीर्वाद
उन्होंने आवास पर राजपाल बालियान के साथ मुलाकात करते हुए राजनीतिक चर्चा की। मंत्री बनने के बाद वो पहली बार गढ़ी नौआबाद और सिसौली पहुंचे। इस दौरान रालोद नेता पूर्व मंत्री योगराज सिंह व अन्य लोग उनके साथ मौजूद रहे। आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले भी बागपत से रालोद प्रत्याशी राजकुमार सागवान ने भी राकेश टिकैत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम यूपी में टिकैत परिवार का बड़ा प्रभाव है, भारतीय किसान यूनियन का संगठन पश्चिम यूपी से लेकर देश भर में फैला हुआ है।
बीजेपी के संजीव बालियान हो या फिर राष्ट्रीय लोकदल के नेता या समाजवादी पार्टी के नेता ही क्यो न हो, हर कोई चुनाव से पहले टिकैत परिवार का आशीर्वाद लेकर चुनाव में किसानो के बीच पकड़ बनाना चाहता है। हालांकि ये देखना दिलचप्स होगा कि किसान पश्चिम यूपी में किस पार्टी को अपना आशीर्वाद देते है।