Muzaffarnagar News: बसपा से शाहनजर व सपा से सुम्बुल राणा ने भरा पर्चा, मीरापुर विधानसभा चुनाव

Muzaffarnagar News: गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शाहनजर और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-10-24 16:16 IST

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी शाहनजर और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिला प्रशासन द्वारा नगर में स्थित जिला कलेक्टर पर नामांकन स्थल बनाया गया है जहां पर आज नामांकन के दौरान भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

नामांकन के दौरान मीडिया से बात करते हुए जहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने कहा कि वह पार्टी की रणनीतियों पर काम करेंगी, इस दौरान उन्होंने टिकट देने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी धन्यवाद किया तो वही बसपा प्रत्याशी शाहनजर ने भी कहा कि हमारी पार्टी एक कार्यकर्ता का भी ध्यान रखती है। हम बहुत छोटे से कार्यकर्ता थे पार्टी में और आज हमें प्रत्याशी बनाया गया है। शाह नजर का कहना है कि इस चुनाव में मुस्लिम, दलित समाज और हिंदू पिछड़ा सब हमारे साथ है और हम उन्हीं के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि सर्व समाज हमारे साथ रहेगा।

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा का कहना है कि पार्टी की रणनीतियों पर काम किया जाएगा। भाईचारे के, किसानों के मुद्दे पर हम पहुंचेंगे और कार्य भी करायेंगे। अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझपे विश्वास किया है।

तो वही बसपा प्रत्याशी शाहनजर की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मैं नामांकन करने के लिए आया हूं बाकी जो है आने वाली 13 तारीख में हमारी मीरापुर विधानसभा का चुनाव है उसकी तैयारी करेंगे। देखिए सबसे पहली बात यह है हमारी पार्टी एक कार्यकर्ता का ध्यान रखती है। हम बहुत छोटे से कार्यकर्ता थे आज हमें प्रत्याशी बनाया गया है। सिर्फ एक बात को देखते हुए कि क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मीरापुर विधान सभा के लिए क्षेत्र का ही प्रत्याशी चाहिए था और पार्टियां है उसे पहले भी चुनाव लड़ी हैं, वह आते हैं बाहर से चुनाव लड़ेंगे और चले जाएंगे। कहीं ना कहीं जनता के साथ में खिलवाड़ हो रहा था। उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे, जो नौजवान हैं उनके रोजगार के लिए लड़ेंगे। बिजली पानी के लिए लड़ेंगे। स्कूल शिक्षा के लिए लड़ेंगे, अस्पताल के लिए लड़ेंगे, बाकी हमारी जो अब तक की सेवा रही है या अब तक हमने जो काम किया है पार्टी में वह जमीनी स्तर से काम किया है। हम सर्व समाज के लिए चुनाव लड़ रहे हैं हमारी सबसे पहले जो मजबूती के साथ जो वोट बैंक है वह दलित वोट है और दलित वोट ऐसा है वह कभी ना ही हटा है और ना हटेगा।

Tags:    

Similar News